Sarguja express…..
अंबिकापुर…औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) अंबिकापुर में सोमवार को योग विज्ञान के माध्यम से जीवन प्रबंधन एवं राष्ट्र आराधन विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसका उद्देश्य युवाओं को योग के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के सह राज्य प्रभारी, कमलेश योगी, ने योग के सिद्धांतों और उसके लाभों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग केवल शारीरिक
व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति का एक प्रभावी साधन है। आईटीआई के प्राचार्य पैकरा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में योग की अत्यधिक आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि योग से न केवल विद्यार्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, बल्कि उनकी एकाग्रता और ध्यान क्षमता में भी सुधार होता है, जो उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान, वक्ताओं ने विद्यार्थियों को राष्ट्र आराधन और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यदि युवा पीढ़ी योग को अपने जीवन का हिस्सा बना ले, तो इससे समाज और राष्ट्र दोनों की प्रगति सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्राणायाम और ध्यान के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी अशेष सिन्हा, अजय मिश्रा, राजेश सोनी और नरेंद्र सिन्हा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।