Sarguja express….
अंबिकापुर. सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन मे प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर सीजीपीएससी परीक्षा में चयनित उम्मीदवार पंकज कुमार यादव को सीजी पीएससी की परीक्षा में चयन होने की उपलब्धि पर शुभकामनायें दी गई, उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पंकज कुमार यादव एवं उनके परिजनों को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धि पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई। साथ ही उनकी सफलता के सफ़र पर चर्चा करते हुए उनसे उनकी परीक्षा की तैयारी, योजना के संबंध में चर्चा की गई, विदित हो कि अंबिकापुर निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव को वर्ष 2023 की चयन परीक्षा मे 90 रैंक पाने पश्चात स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ था एवं वर्ष 2024 की चयन परीक्षा मे 14 वां रैंक प्राप्त हुआ हैं। जो सामान्य परिवार से आते है और इनकी सफलता से जिले का मान बढ़ा है। कार्यक्रम के दौरान चयनित उम्मीदवारों के परिजन समेत कार्यालय के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

