अंबिकापुर। शहर के बिलासपुर चौक के पास गत दिवस ऑटोमेनिया शो रूम का भव्य शुभारंभ किया गया। यह ऑटोमेनिया छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा शो-रूम हैं जहां एक ही छत के नीचे वाहनों की बिक्री, सेवा और स्पेयर आउटलेट की सुविधा मिलेगी। साथ ही ऑटोमेनिया मल्टीब्रांड टू व्हीलर सेवा भी मिलेगी।
7 सितंबर को एमएसव्हीपीपी की डायरेक्टर डॉ. मीरा शुक्ला ने फीता काटकर भव्य शो-रूम का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर ऑटोमेनिया के संचालक तन्मय शुक्ला ने बताया कि ऑटोमेनिया एक ऑटो हब है जहां हम सर्विसिंग के साथ मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक वाहन 2 पहिया और 3 पहिया वाहन (ई स्कूटी, ई बाइक, ई मोपेड, ई साइकिल, ई व्हीलचेयर, ई रिक्शा, ई लोडर) की बिक्री करेंगे। साथ हमारे यहां बाजार में उपलब्ध सभी वाहनों का प्रीमियम दर पर आंतरिक और बाहरी धुलाई, भाप से धुलाई, पेंट और हेडलाइट बहाली, सिरेमिक/टेफ्लॉन/ग्राफीन कोटिंग, बॉडी पेंटिंग/पॉलिशिंग, वाहन सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य भी किये जायेंगे। जिससे सम्बंधित सहायक उपकरण की भी स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रामाणिक सेवा केंद्र अनुभव के साथ सभी पेट्रोल 2 व्हीलर और सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की सर्विसिंग
पिकअप और ड्रॉप सुविधाओं भी उपलब्ध है। हम ग्राहक संतुष्टि के साथ सभी विभिन्न प्रकार की प्रीमियम सेवाएं प्रदान करते हैं।