Sarguja express…
अंबिकापुर… चाय के शौकीन एक व्यक्ति की एक आंख खराब हो जाने की वजह से गलती से चाय पत्ती की जगह चाय में कीटनाशक डाल देने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा उदयपुर क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार उदयपुर क्षेत्र के ग्राम बासेन निवासी वीर साय उम्र 65 वर्ष चाय पीने का शौकीन था. उसकी एक आंख खराब थी. 20 अक्टूबर को परिवार के लोग बाहर गए हुए थे. इस दौरान वह घर में अकेले चाय बना रहा था. चाय पत्ती के धोखे में उसने चाय में वही रखा कीटनाशक डाल दिया. इसका सेवन करने से वह घर में बेहोश पड़ा हुआ था. परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो उसे बेहोश देखा. कीटनाशक की गंध आने पर उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.