12 August 2025
ईमारती लकड़ी से भरे 02 ट्रक पुलिस टीम द्वारा वन विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु किया गया सुपुर्द
कार्रवाई क्राइम राज्य

ईमारती लकड़ी से भरे 02 ट्रक पुलिस टीम द्वारा वन विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु किया गया सुपुर्द

Sarguja express…..

अंबिकापुर. ईमारती लकड़ी से भरे 2 ट्रक पुलिस टीम द्वारा वन विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है.थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लालमाटी रायगढ़ रोड से 02 ट्रक मय चालक पकड़कर मामले मे  अग्रिम कार्यवाही की गई।

कोतवाली पुलिस के अनुसार 4 अगस्त को थाना कोतवाली पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ की लालमाटी रायगढ़ रोड की ओर से 02 ट्रक चालक ट्रक मे ईमारती लकड़ी भर कर ले जा रहे है, पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर उक्त ट्रक क्रमांक सीजी/04/एमबी/5670 एवं सीजी/10/बीयू/5795 को रोककर ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ किया गया. वे अपना नाम  सोयल खान आत्मज रज्जु खान उम्र 25 वर्ष  निवासी बिलासपुर, विक्रम कुमार आत्मज रामकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी बिलासपुर का होना बताया,  ट्रक चालकों से पूछताछ किये जाने पर दोनों ट्रक चालकों द्वारा उपरोक्त ट्रको मे लदे लकड़ी कों बिलासपुर एवं रायपुर ले जाना बताया गया, दोनों ट्रक में लदे लकड़ी की जांच एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु ट्रक कमांक क्रमांक सीजी/04/एमबी/5670 एवं सीजी/10/बीयू/5795 में लदी इमारती एवं ट्रक चालक को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है, वन विभाग द्वारा दोनों मामले मे जांच कार्यवाही किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी  कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, रजनीकांत मिश्रा, आरक्षक लालबाबू सिंह, सैनिक संतोष पाठक सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *