21 November 2024
आईजी व एसपी सहित अपर कलेक्टर और एसडीएम तक ने लिया था व्यवस्थाओं का जायजा… बतौली में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से मार्ग में पसरा अंधेरा… गुरुवार को होगी हजारों कांवरियों की भीड़… अंधेरा रहने पर घट सकती है कोई भी बड़ी घटना
अनियमितता राज्य समस्या

आईजी व एसपी सहित अपर कलेक्टर और एसडीएम तक ने लिया था व्यवस्थाओं का जायजा… बतौली में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से मार्ग में पसरा अंधेरा… गुरुवार को होगी हजारों कांवरियों की भीड़… अंधेरा रहने पर घट सकती है कोई भी बड़ी घटना

बतौली।बतौली में गुरुवार को प्रत्येक वर्ष की भांति हजारो कांवरियों का आना होगा।बतौली में रात्रि विश्राम करते हैं।बतौली,कुनकुरी ग्राम पंचायत ने इस वर्ष स्ट्रीट लाइटों का संधारण नही कराया जिससे नगर का अधिकांश स्थान अंधेरे में डूबा रहेगा।बतौली ग्राम पंचायत के थाना रोड, बस्ती रोड और मुख्यमार्ग के अधिकांश स्ट्रीट लाइट बन्द हैं।जिससे अंधेरा रहने पर कोई बड़ी घटना घट सकती है।

ग्राम पंचायत बिलासपुर में भी सैकड़ो की संख्या में कांवरिये रुकते हैं वहाँ भी अंधेरा है।
कुनकुरी ग्राम पंचायत के बगीचा रोड के तकरीबन सभी लाइट बंद हैं।कोई सुधार नही हुआ है।
बगीचा रोड में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है इसी रोड से कांवरिये कैलास गुफा जाते हैं।
पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बांसाझाल और कैलास गुफा तक व्यवस्था की जानकारी ली।बुधवार को अपर कलेक्टर और एसडीएम ने जानकारी ली परन्तु विद्युत व्यवस्था पर ध्यान नही दिया।जनपद पंचायत बतौली के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जय गोविंद गुप्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिब को निर्देश दे रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *