प्रीमेच्योर है बच्चा….. अस्पताल के एसएनसीयू में किया गया है दाखिल
अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रसूता वार्ड से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है.. दरअसल वार्ड के बाथरूम में एक महिला का प्रसव हो गया. यही नहीं नवजात टॉयलेट सीट के अंदर चला गया. सूचना पर पहुंची अस्पताल की टीम ने तत्काल सीट को तोड़कर नवजात को बाहर निकाल. नवजात के प्रीमेच्योर होने के कारण उसे फिलहाल एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है. जहां उसका उपचार जारी है. इस अजीबोगरीब घटना से अस्पताल में हड़कंप मचा रहा.
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर क्षेत्र की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 13 नवंबर को प्रतापपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया. परिजन उसे यहां लेकर पहुंचे. गर्भवती महिला को अस्पताल के एएमसी 2 वार्ड में रखा गया था. आज शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे गर्भवती महिला वार्ड के बाथरूम में बाथरूम करने के लिए गई हुई थी. महिला बाथरूम करने के बाद वापस अपने बिस्तर में आकर लेट गई. करीब आधे घंटे के बाद उसे पेट में कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ. कुछ पता चलने पर उसने तत्काल अपने परिवार के लोगों को बताया. इसकी सूचना मिलने पर तत्काल सुपरवाइजर आशीष साहू, हरि, राकेश,विनय,राजेश की टीम मौके पर पहुंची. तत्काल उसे बाथरूम के सीट को तोड़ा गया. उसके अंदर से प्रीमेच्योर और नवजात को बाहर निकाला गया.
एसएनसीयू में चल रहा उपचार
नवजात को बाहर निकालने के पश्चात उसे साफ सुथरा कर एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रीमेच्योर शिशु 6 से 7 माह का है. अस्पताल में उसका उपचार जारी है. फिलहाल इस घटना को लेकर अस्पताल में चर्चा का विषय बना रहा. उक्त गर्भवती महिला का यह दूसरा बच्चा है.

