16 October 2025
अपनी मांगों को लेकर शासन का कराया ध्यान आकृष्ट… आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने बुलंद की आवाज
आयोजन देश प्रशासन बड़ी खबर मांग राज्य

अपनी मांगों को लेकर शासन का कराया ध्यान आकृष्ट… आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने बुलंद की आवाज

Sarguja express……

अंबिकापुर. अपनी प्रमुख मांगो को लेकर आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं का 01 दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल शासन का ध्यान आकर्षित कराया.

आंगनवाड़ीआंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने कहा कि राज्य में हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएँ वर्ष 1975 से राज्य शासन के महिला बाल विकास विभाग के अधिन 50 वर्षों से कार्यरत है। पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 01 लाख से अधिक कार्यकर्ता सहायिका छ.ग. राज्य के सभी जिलों में एवं विकासखण्डों में प्रत्येक गरीब परिवार एवं निम्न एवं मध्यम तक अपनी पहुंच रखते है। गर्भधारण से लेकर प्रसूती, गर्भवती महिला का टीकाकरण, जांच एवं डिलवरी उसका आहार एवं पूरक पोषण, बच्चों का वजन एवं टीकाकरण, सभी बच्चे ० से लेकर 06 व वर्ष के उनका पूरक पोषण आहार अनौपचारिक शिक्षा, शिक्षा आहार, कुपोषण से बचाव, सुपोषण, गोद भराई, अन्न प्रासन, बाल भोज, सुपोषण योजना, बाल मित्र बनाना, स्व सहायता समूह बनाना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, शाला प्रवेश उत्सव सुपोषण चौपाल, बाल संदर्भ, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन, महतारी वंदन, पालक बैठक पूरे 16 योजनाओं पर काम करते है। इसके अलावा अन्य विभागों के कार्य में राशन कार्ड बनाना, राहीय स्वास्थ्य बीमा एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा (स्मार्ट कार्ड) बनवाना, अपने एरिया में क्लोरिन, फाइलेरिया की गोली बांटना, पल्स पोलियों, निर्वाचन आयोग में बी.एल.ओ. जनगणना, आर्थिक सर्वेक्षण स्वच्छ भारत के तहत शौचालय का सर्वे, नगर सुराज, ग्राम सुराज, किशारी बालिका की देखरेख, 11 से 18 वर्ष को विटामिन गोली वितरण, विधवा परित्यागता सर्वे करना, मातृ मृत्यु दर को रोकना। आयुष्मति योजना इसी प्रकार अपने केन्द्र के अन्दर आने वाले हितग्राहियों का देखरेख संरक्षण इन समस्त कार्यों को करना व माह में सुपरवाईजर के माध्यम से परियोजना अधिकारी द्वारा राज्य शासन को रिपोर्ट भेजना।

<span;> बुधवार को वर्तमान में राज्य सरकार का
<span;> एक दिवसीय ध्यानाकर्षण धरना प्रदर्शन कर जिले की महिला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने
<span;> मांगो के लिए गुहार लगाया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने कहा कि अगर इसके बाद भो सरकार का दिल नहीं पसीजा ता हम 01 सितंबर को छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी के लाखो महिला कार्यकर्ता और सहायिकाओं का 01 दिवसीय प्रांत स्तरिय धरना प्रदर्शन करने हेतु मजबूर होंगे।

यह रखी मांग

कार्यकर्ता सहायिकाओं को तत्काल शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाऐ । मध्यप्रदेश की तर्ज पर प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि की जाए । पर्यवेक्षक भर्ती तत्काल निकाली जाए. आयु सीमा बंधन हटात हुए 50 प्रतिशत में पदोन्नति दी जाए। सहायिकाओं को शत-प्रतिशत पदोन्नत किया जाए, उम्र का बंधन हटाया जाए। इसके
इसके अलावा कई अन्य मांग रखी गई.

 

सीटू द्वारा अपना पूर्णता समर्थन दिया गया
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा आज 13/08/2025 को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एक विशाल रैली निकल गई! जिसमें हजारों कार्यकर्ता पूरे ब्लॉक तहसील एवं जिला अंचल से शामिल हुए इस रैली एवं उनके द्वारा प्रस्तुत 13 सूत्रीय मांगों को सीटू द्वारा अपना पूर्णता समर्थन दिया गया एवं प्रदेश सरकार से मांग की गई कि उनकी आवश्यक मांगों का निराकरण तत्काल करें। इन माँगो के निराकरण के लिए ठोस कदम नही उठाने पर, भविष्य में होने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के आंदोलन को सीटू यूनियन अपना पूरा समर्थन एवं सहयोग देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *