16 October 2025
अजय चतुर्वेदी स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए चयनित….छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ”डा0 पदुमलाल पुन्नालाल बख्सी स्मृति पुरस्कार” से करेंगे सम्मानित
शिक्षा राज्य सम्मान

अजय चतुर्वेदी स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए चयनित….छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ”डा0 पदुमलाल पुन्नालाल बख्सी स्मृति पुरस्कार” से करेंगे सम्मानित

Sarguja express….

सूरजपुर….जिले के प्रतापपुर विकास खंड के शासकीय उ0 मा0 वि0 सरहरी के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी पिता श्री महेन्द्रनाथ चतुर्वेदी का चयन राज्य स्तरीय षिक्षक सम्मान े”डा0 पदुमलाल पुन्नालाल बख्सी” स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए किया गया है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित से सम्मानित किया गया। उन्हें 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ केे महामहिम राज्यपाल श्री रेमन डेका सम्मानित करेंगे। यह राज्य स्तरी सम्मान शिक्षा, साक्षरता, सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम, राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने, सामाजिक कार्य, संस्कृति संररण, योग व्यायाम, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोध कार्य एवं साहित्य लेखन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जा रहा है। श्री चतुर्वेदी सरगुजा संभाग के पहले व्याख्याता हैं जिन्हें स्मृति पुरस्कार मिल रहा है। अजय चतुर्वेदी को राज्यपाल द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार 2010 प्राप्त हो चुका है। एवं शासन स्तर पर 13 व अशासकीय 12 पुरस्कार प्राप्त है। इनकी रचनाएं छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक में भी 2010-11 पढ़ाई जा रही है। श्री चतुर्वेदी ने साहित्य एवं शिक्षा क्षा के क्षेत्र मे राज्य स्तरी सम्मान पा कर सरगुजा संभाग को गौरवान्वित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *