22 December 2024
अंश सोनी की शानदार गेंदबाजी से कोरिया की एकतरफा जीत
आयोजन खेल राज्य

अंश सोनी की शानदार गेंदबाजी से कोरिया की एकतरफा जीत

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।छत्तीसग़ढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर १९ के अंतरजिला मुकाबलों के तहत कोरिया का दूसरा मुकाबला जशपुर से हुआ, जिसमे कोरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें २ रनों के स्कोर पर ही कोरिया को पहला झटका लगा। कुछ धीमी साझेदारियों के बीच पारी आगे बढ़ती रही और अंत में अमित सिंह के ३० गेंदों में धुंआधार ४० रनों की बदौलत कोरिया ने अपने सभी विकेट खोकर ३०.१ ओवर में १५४ रन बनाए । जशपुर की तरफ से दिवाकर गुप्ता ओ श्लोक प्रधान ने ३- ३ सफलता मिली,उदयभान को २ और अनिकेत कुजूर को १ विकेट मिला । जवाब ने जशपुर के कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल ही नहीं पाए और अंश सोनी के सामने लगभग आत्मसमर्पण करते हुए पूरी टीम ५८.१ओवर में मात्र ११० रन पर ही आल आउट हो गई। जशपुर की तरफ से सर्वाधिक स्कोर अनुराग टोप्पो ने २४ और अर्णव खंडेलवाल ने १९ रन बनाए कोरिया की ओर से अंश कुमार ने हैट्रिक लेते हुए कुल ६ विकेट लिए मानस और अंश केशवानी ने बचे हुए २- २ विकेट आपस में बांट लिए।
कोरिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने सदही हुई शुरुआत करते हुए अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अंश केशवानी ने शानदार ५६ रनों की पारी खेली श्रेयस सिन्हा ने ४१ और अमित कुमार सिंह ने ताबड़तोड़ ४४ रनों की पारी खेली। कोरिया ने दूसरी पारी में ५०.३ ओवर में १८१ रन बनाए और इस प्रकार जशपुर को दूसरी पारी में २२६ रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में उतरी जशपुर अपने प्रदर्शन को सुधार नहीं पाई और पूरी टीम एक बार फिर मात्र २९ ओवर में ६० रन ही बना पाई और इस त्रिदिवसीय मैच को मात्र दो दिन में कोरिया को १६५ रनों से मैच का तोहफा दिया ।मैच के हीरो अंश सोनी रहे, जिन्होंने फिर दूसरी पारी में ७ विकेट लेकर मैच में कुल १३ विकेट लिए जो कि मीडियम पेसर के लिए प्लेट ग्रुप मुकाबलों में गौरव की बात है।
अगला मैच सरगुजा और जशपुर की बीच खेला जाएगा। २ दिसंबर से अगर कुछ उलटफेर ना हुआ और जशपुर अपने प्रदर्शन को सुधार ना पाई तो सरगुजा का सेमीफाइन में स्थान तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *