Sarguja express
अंबिकापुर. शहर मे सिलसिलेवार हुई 08 चोरी के मामलो का खुलासा करते हुए गांधीनगर पुलिस ने 2 शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर 9 लाख का सामान जप्त किया है. प्रकरण मे 1 खरीददार आरोपी की भी गिरफ़्तारी की गई है.
शातिर आरोपी द्वारा 5 दोपहिया वाहन चोरी की घटना सहित 3 सुने मकानों से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी के कब्जे से 5 दोपहिया वाहन, घटना मे प्रयुक्त वाहन समेत अन्य सुने मकानों से चोरी किया गया सामान, 01 जोड़ी सोने का लॉकेट, कुल कीमती लगभग 09 लाख रुपये बरामद किया गया । मुख्य आरोपी राहुल उर्फ़ सुमित थाना गांधीनगर का गुंडा बदमाश है, आरोपी के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, राहुल उर्फ़ सुमित पूर्व मे भी चोरी के मामलो मे जेल जा चुका है, आरोपी आदतन अपराधी किस्म का युवक है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि
गंगौटी बासपारा थाना बसदेई सूरजपुर हाल मुकाम जायका रेस्टोरेंट के सामने थाना गांधीनगर निवासी
प्रार्थिया मोनिका साहू ने 29 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थिया जिला अस्पताल में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का काम करती है, और अपना घरेलु एवं जरुरत का सामान जायका रेस्टोरेंट के सामने गली मे अपने परिचित के किराये के रूम मे रखी थी, वहां से 25 जुलाई को
रूम में रखा डेल कंपनी का लेपटाप, चार्जर, पंखा, एक जोडी पायल, दो नग सोने का लाकेट, अंकसूची तथा पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व एटीएम व चेकबुक तथा जिला अस्पताल का अनुभव प्रमाण पत्र सहित काला रंग का बैग व बैग में रखा कुछ कपडा नहीं था. रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे धारा 331(4),305 (ए) बी. एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों मामले के आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों सूचना प्राप्त हुई कि गांधीनगर निवासी राहुल उर्फ़ सुमित लकड़ा एवं अमृत नागवंशी घूम घूम कर सिलसिलेवार चोरी की घटना कारित कर रहे है, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही राहुल उर्फ़ सुमित लकड़ा एवं अमृत नागवंशी कों पकड़कर पूछताछ किया गया. आरोपियों द्वारा अपना नाम राहुल उर्फ़ सुमित लकड़ा आत्मज पुनीत लकड़ा उम्र 24 वर्ष निवासी गांधीनगर शिवमंदिर के पास थाना गांधीनगर, अमृत नागवंशी आत्मज सोनसाय नागवंशी उम्र 27 बर्ष निवासी आस्ता बाजारपारा जिला जशपुर का होना बताया. आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताये कि आरोपीगण मजदूरी काम करते है और नशा करने का आदि होने से अपने जरूरत पुरा करने के लिये चोरी की घटनाये कारित करते रहते है, 24 जुलाई को दोनों आरोपियों ने सुना घर पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उक्त घर से सारा सामान लेकर आरोपीगण पूर्व में चोरी किये स्कूटी से भाग गये और चोरी किये गए सामान को आरोपी राहुल उर्फ़ सुमित अपने घर में रखना बताया है, तथा कुछ सामान को बेचने के लिये आरोपीगण ग्राहक तलाश कर रहे थे, जो पकडे जाने के भय से टेबल पंखा, व कुछ दस्तावेज को रात के समय ने घुमते फिरते फेक देना बताया गया है, आरोपी के निशान देही पर मामले मे चोरी किया गया सामान आरोपी राहुल उर्फ़ सुमित के घर से बरामद किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक मेबीस ज्योत्स्ना खाखा, प्रधान आरक्षक रुस्तम सोनवानी प्रधान अमित प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय,प्रधान आरक्षक बंधु राम सारथी, आरक्षक अतुल शर्मा, रमन, राहुल सिंह, बृजेश राय, घनश्याम देवांगन सक्रिय रहे।
इसके पूर्व भी की कई चोरी
इसके पूर्व आरोपी राहुल उर्फ़ सुमित लकड़ा एवं अमृत नागवंशी दोनो तुर्रापानी सिंह कालोनी में 26 जुलाई की रात मे सुनसान घर पाकर घर का ताला राड से तोड़कर आरोपीगण घर अदर घुसे तथा घर से एक टीव्ही, होम थियेटर, गैस सिलेण्डर, स्मार्ट वाच, लैपटाप व 02 नग सोने का लॉकेट चोरी किये है उस घर से पैसा नहीं मिला सभी चोरी किये गए सामान को आरोपी राहुल उर्फ़ सुमित लकड़ा अपने घर में ही छिपाकर रखना स्वीकार किया जिसे ग्राहक नहीं मिलने से नहीं बेच पाया है.
19 जुलाई की रात आरोपी राहुल उर्फ़ सुमित अकेले ही राहुल कालोनी सुभाषनगर से एक लाल रंग का एक्टीवा स्कुटरी को चोरी किया. 25 जुलाई की रात
आरोपी राहुल उर्फ़ सुमित अकेले सुभाषनगर संजय कालोनी में बने किराया मकान के सामने बाहर में खड़ी एक काला रंग का बजाज पल्सर एनएस 200 कमांक सीजी 14 एमएन/7375 को भी अकेले चोरी कर अपने घर में ही छुपाकर रखना बताया, तथा 29 जून की रात
आरोपी राहुल उर्फ़ सुमित एवं अमृत नागवंशी दोनों मिलकर गांधीनगर होली क्रॉस गेट के पीछे एक किराया का कमरा का ताला तोड़कर रूम अदर घुस कर पेटी के अंदर रखे पर्स मे रखा हुआ लगभग 15000 रुपए तथा दस्तावेज की चोरी कर ली थी.11 जुलाई को तड़के दोनों ने मिलकर संजय कालोनी चांदनी ब्यूटी पार्लर गली तरफ से एक रूम के बाहर खड़ी काला सिल्वर रंग का एंट्रोक 125 सीसी स्कुटी को चोरी किये. 22 जुलाई को सुभाष नगर दिशा कॉलोनी से पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी की.14 जुलाई की रात दोनों आरोपियों द्वारा राजेन्द्र नगर लकड़ा पारा से एक पल्सर मोटर सायकल की चोरी की गई.
चोरी के समान का खरीददार भी गिरफ्तार
आरोपी राहुल उर्फ़ सुमित लकड़ा अपने कब्जे मे चोरी कर रखे गये एक लेपटॉप को यशवंत दोहरे कों बेचना बताया गया है, आरोपी के निशानदेही पर मामले मे शामिल खरीददार आरोपी यशवंत दोहरे का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम यशवंत दोहरे आत्मज शिवरान दोहरे उम्र 22 वर्ष निवासी बिजली ऑफिस के पीछे राजेन्द्रनगर गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ कए जाने पर चोरी का लैपटॉप खरीदना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर मे धारा 331(4), 305(ए), 317(2) बी. एन. एस. के तहत प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है,