Sarguja express…..
अंबिकापुर…. नगर में देह व्यापार का संचालन कर अवैध रूप से आय अर्जित करने के मामले मे आरोपिया महिला क़ो गिरफ़्तार किया गया है. नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपिया द्वारा अनैतिक कृत्य के लिए युवकों से राशि लेकर कमरा उपलब्ध कराकर घर की आड़ मे युवतियों से वैश्यावृति का संचालन कराया जा रहा था । पुलिस टीम द्वारा 2000/- रुपये नगद मशरुका, डायरी, उपयोग किये गए निरोध, नए पैकेट मे बंद निरोध, जप्त किया गया ।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर को दिनांक 10/11/25 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि शहर मे एक घर में अनैतिक देह व्यापार का संचालन हो रहा है कि जिसमें युवक व युवतियों से अवैध रूप वैश्यावृति कराकर लाभ अर्जित किया जा रहा है कि सूचना पर मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड के दौरान उक्त घर के संचालक अनैतिक देह व्यापार को संचालित करने वाली एक संदेहिया घर के बाहर ही मिली जिसे मौखिक पुछताछ करने पर अनैतिक देह व्यापार चलाना व युवकों को संपर्क कर युवतियो की देह व्यापार कराने का रेट एवं उसके एवज में स्वयं का कमीशन लेना बताई।
उक्त आरोपिया के द्वारा अनैतिक कृत्य के लिये युवको से राशि लेना, कमरा उपलब्ध कराकर घर की आड़ में युवतियों से वैश्यावृति का संचालन कर अवैध रूप से आय अर्जित करने का कृत्य पाये जाने से अपराध धारा 3,4,5,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि. 1956 का पाये जाने से मौके पर बिना नंबरी अपराध 00/2025 धारा 3,4,5,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि. 1956 का अपराध पंजीबद्ध कर बाद थाना आकर मामले मे नम्बरी अपराध दर्ज कर मामले की आरोपिया को हिरासत मे लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर आरोपिया द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा 2000/- रुपये नगद मशरुका, डायरी, उपयोग किये गए निरोध, नए पैकेट मे बंद निरोध जप्त किया गया है आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर राहुल बंसल (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे महिला आरक्षक सरला टोप्पो, निक्की मिश्रा आरक्षक अतुल सिंह एवं विकास सक्रिय रहे।

