Sarguja express…..
अंबिकापुर. आज गाँधी स्टेडियम, अंबिकापुर में अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग के क्रिकेट ट्रायल्स का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। ट्रायल्स का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ, जिसमें कुल 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी क्रिकेट प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समस्त खिलाड़ियों का चयन फिटनेस एवं परफॉर्मेंस के आधार पर किया जयेगा जिसमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से अंतिम 15 सदस्यीय टीम तैयार की जाएगी।
संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव ने कहा,
संघ का प्रयास हमेशा यही रहता है कि प्रत्येक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को उचित अवसर और मंच मिले। इन ट्रायल्स के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दर्शाने का मौका मिला है और हमें विश्वास है कि चुनी गई टीम जिले एवं राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।”
संघ के उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी ने कहा,ट्रायल्स में खिलाड़ियों का उत्साह एवं समर्पण काबिल-ए-तारीफ रहा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं फिटनेस-केंद्रित है। हम आगामी दिनों में कैंप का आयोजन कर आपस में खिलाड़ियों का मैच करा कर अंतिम टीम की घोषणा करेंगे, जिसमें सभी चयनित खिलाड़ी अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस के बल पर जगह पाएंगे।
संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने बताया कि क्योंकि इस बार सरगुजा की टीम एलीट ग्रुप में है इसलिए इस बार चयन प्रक्रिया को और कारगर बनाने के लिए वो सभी खिलाड़ी जो बाहर प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्हें सरगुजा आकर साथ में फिटनेस कैंप में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना पड़ेगा।ट्रायल्स के सफल संचालन में संघ के कोच अलंकार तिवारी, मृगांक साहू, ज्ञानेश्वर सिंह, विशेष दुबे, अरुण सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चयन कार्य बिलासपुर से आए ऑब्जर्वर कमल घोष के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर चयन पैनल के सदस्य संजय सिंह, अशोक सिंह, गोपाल सूत्रधर, एवं कोषाध्यक्ष शैलेश सिंह उपस्थित रहे।

