27 July 2024
हर परिस्थिति में अपना फर्ज निभाने वाले चिकित्सक,एमबीबीएस स्टूडेंट ,पीजी स्टूडेंट, इंटर्न चिकित्सकों ने समय-समय पर रक्त दान कर मरीजों की जान बचाने में अदा की महत्वपूर्ण भूमिका… इस वर्ष अभी तक दे चुके हैं 101 यूनिट ब्लड…मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मनाया गया डॉक्टर्स- डे, मेडिकल स्टूडेंट ने किया ब्लड डोनेट
राज्य स्वास्थ

हर परिस्थिति में अपना फर्ज निभाने वाले चिकित्सक,एमबीबीएस स्टूडेंट ,पीजी स्टूडेंट, इंटर्न चिकित्सकों ने समय-समय पर रक्त दान कर मरीजों की जान बचाने में अदा की महत्वपूर्ण भूमिका… इस वर्ष अभी तक दे चुके हैं 101 यूनिट ब्लड…मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मनाया गया डॉक्टर्स- डे, मेडिकल स्टूडेंट ने किया ब्लड डोनेट

अंबिकापुर। राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय ब्लड बैंक में एमबीबीएस स्टूडेंट ,पीजी स्टूडेंट, इंटर्न चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर रक्त दान कर मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। डॉ. पीके सिंहा, डॉ. लखन सिंह, डॉ रमनेश मुर्ति (अधिष्ठता), डॉ. रमेश चन्द्र आर्या (संयुक्त संचालक अस्पताल अधीक्षक), डॉ. अविनासी कुजुर, (विभागाध्यक्ष गायनी), डॉ. राजेश श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष बायोकेमेस्ट्री), डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. अर्पण सिंह चौहान, डॉ. शंकर, एवं सभी मेडिकल स्टूडेंट,इंटर्न,पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी द्वारा वर्ष 2023 में लगभग 101 यूनिट ब्लड डोनेसन किया। एवं वर्ष 2022 में लगभग 111 यूनिट ब्लड डोनेसन कर समाज को रक्त दान के लिये प्रेरित करते हुए अभूतपूर्व भूमिका अदा की। ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता के लिए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विकास पांडे ने भी लगातार शिविर का आयोजन कर अहम् भूमिका निभाई है।प्रत्येक वर्ष  की भांति इस वर्ष भी मेडिकल छात्रों द्वारा 1 जुलाई को ब्लड बैंक में रक्त दान किया गया।

 

लोगों की जान बचाने ब्लड बैंक निभा रहा अहम भूमिका

अधिष्ठता डॉ रमनेश मुर्ति ने कहा कि ब्लड बैंक लोगों की जान बचाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उपलब्धता अनुसार मरीजों का ब्लड बैंक से सहयोग किया जा रहा है। आम जनता से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान में सहयोग करें।

चिकित्सक हर परिस्थिति में निभाते हैं अपना फर्ज

अधीक्षक डॉ. रमेश चन्द्र आर्या ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस मनाया जाता है यह दिन स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले सभी डॉक्टरों को समर्पित होता है, जो हर परिस्थिति में अपना फर्ज निभाते हुए, मरीजों का इलाज करते हैं, भारत में 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान के पुण्य कार्य हेतु सभी चिकित्सकों को धन्यवाद एवं बधाई देता हूँ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *