13 December 2024
हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी एंबुलेंस से कूद कर हुआ फरार… मचा हड़कंप…. दो निलंबित….
क्राइम कार्रवाई बड़ी खबर राज्य

हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी एंबुलेंस से कूद कर हुआ फरार… मचा हड़कंप…. दो निलंबित….

अंबिकापुर ।केंद्रीय जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है दरअसल तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते वक्त हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी एम्बुलेंस से कूदकर फरार हो गया है बंदी के फरार हो होने से जेल और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है , जानकारी के मुताबिक फरार बंदी का नाम संजीव दास है अंबिकापुर के पास चिखलाडीह का रहने वाला है और मर्डर केश के मामले में अंबिकापुर केंद्रीय जेल में बंदी है बीती रात करीब 7 बजे के लगभग जेल चिकित्सक डॉ शाहरुख़ फिरदौसी और जेलर आर आर मतलाम के निर्देश पर इलाज के लिए दो जेल प्रहरी को फरार बंदी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे थे तभी अचानक मौका देखकर एम्बुलेंस से बंदी फरार हो गया , बताया जा रहा है की जब बंदी को अस्पताल ले जाया जा रहा था तब दोनों प्रहरी आगे बैठे थे पीछे अकेले बंदी को रखा गया था जिसके बाद मौका देखकर बंदी फरार हो गया फ़िलहाल पुलिस फरार बंदी की तलाश कर रही है।

बंदी के फरार होने की जानकारी लगते ही जेल अधीक्षक ने चालक दया राम और प्रहरी वेद प्रकाश पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *