27 July 2024
हड़ताल चक्काजाम के बाद भी नहीं सुधर सके हालत…बिजली अधिकारियों ने आश्वासन व प्रदर्शन को 48 घंटे भी नहीं हुवे… कई गांवों 24 घंटे से बिजली नहीं…ग्रामीणों में रोष
विरोध राज्य समस्या

हड़ताल चक्काजाम के बाद भी नहीं सुधर सके हालत…बिजली अधिकारियों ने आश्वासन व प्रदर्शन को 48 घंटे भी नहीं हुवे… कई गांवों 24 घंटे से बिजली नहीं…ग्रामीणों में रोष

अम्बिकापुर ।पिछले दिनों सिलफिली मुख्य मार्ग NH43 पर सिल्फिली के आस पास के ग्रामीणों द्वारा बिजली की अव्यवस्था को लेकर चक्काकाम किया गया था जहाँ बिजली अधिकारियों ने आस्वासन दिया था की बिजली की स्थिति में सुधार किया जायेगा।

प्रदर्शन को 48 घंटे भी नहीं हुवे कई गांवों 24 घंटे से बिजली नहीं है गाँव में अंधेरा छाया हुवा है ग्रामीण साँप बिच्छूओं का भय के साथ जीने को मजबूर है बिजली नहीं होने से घरों में पानी नहीं है
सिल्फिली एक कृषि बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ अधिकतर ग्रामीण कृषि पर निर्भर है खेती के इस समय में ग्रामीण बिजली कटौती से जूझ रहे है इस ग्रामीणों की खेती पर सीधा असर हो रहा है
इस क्षेत्र के आस पास के गाँव गणेशपुर, गोपालपुर, कमलपुर, मदनपुर, कनकपुर, वीरपुर, अजबनगर सहित कई गाँव के किसान परेशान है साथ ही पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है
क्षेत्र के युवा दितेश राय कहते है कि हम आदिकाल के उस युग में जीने को मजबूर है जहाँ विद्युत उपकरण का इस्तेमाल एक सपना सा है ।ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुवा तो ग्रामीण फिर से सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *