अम्बिकापुर।छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद इमरान ने बताया की सरगुजा संभाग से जाने वाले सन् 2024 में राज्य से द्वितीय चरण में मुंबई एवं नागपुर एम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले आज़मीने हज का टीकाकरण कराया गया। जिसमे हज यात्रियों को स्वास्थय सम्बंधित सावधानियों से भी अवगत कराया गया। शिविर में राज्य हज कमेटी के माध्यम से जिला सरगुजा,कोरिया, एम सी बी,जशपुर, सूरजपुर बलरामपुर एवं प्राइवेट टूर्स से जाने वाले 86 हज यात्रियों का टीकाकरण संपन्न हुआ।
शिविर में मुख्य रूप से मोहम्मद इस्लाम उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रशीद अहमद अंसारी अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग जिला कांग्रेस, जिलानी खान, वसीम अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक रशीद खान , रियाजुल हक़, पार्षद नुजहत फातिमा, रूही गज़ाला, मोo कलीम अंसारी, बाबर इदरीसी काजू खान, हाजी यासीन साहब, सलीम अंसारी मोo इमरान , शमीम अंसारी, मोo आबिद पप्पू रियाज़ अंसारी सईद भाई, अज़ीम खान, और शमीम कंपाउंडर उपस्थित रहे।
हज यात्रियों के टीकाकरण का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एन गुप्ता, डॉक्टर रेलवानी , डॉक्टर अमीन फिरदौसी और राजिक अहमद प्रभारी वैक्सीन छत्तीसगढ राज्य हज कमेटी जावेद अख्तर इक़बाल अंसारी (वक्फ बोर्ड) के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा दल द्वारा किया गया !