27 July 2024
स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कलेक्टर को लिखा पत्र…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है परंतु गांधी स्टेडियम का उपयोग और वहां पर हैलीपैड बनाये जाने के पक्ष में मैं नहीं….ऐसे खेल मैदान को एक राजनीतिक कार्यक्रम की दृष्टि से बर्बाद न करें
ख़बर जरा हटके नियम प्रतिक्रिया प्रशासन बयान मांग राजनीति राज्य विरोध समस्या

स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कलेक्टर को लिखा पत्र…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है परंतु गांधी स्टेडियम का उपयोग और वहां पर हैलीपैड बनाये जाने के पक्ष में मैं नहीं….ऐसे खेल मैदान को एक राजनीतिक कार्यक्रम की दृष्टि से बर्बाद न करें

हेलीपैड निर्माण को लेकर गांधी स्टेडियम में हो रहे क्रियाकलापों के विरोध में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आज 1:30 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जा रहा

अंबिकापुर….गांधी स्टेडियम में खेल के अलावे अन्य गतिविधियों को रोकने के संबंध में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखते हुए कहा है कि
शहर के विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों, खेल संगठनों, खेल प्रेमियों एवं आमजनों ने मुझे यह जानकारी दी है कि गांधी स्टेडियम में हैलीपैड का निर्माण कराये जाने हेतु काफी मात्रा में निर्माण सामग्री गिराई गई है। मैं यह बताना चाहूंगा कि राजनीतिक रूप में पार्टी लाईन से बाहर जाकर हम सब ने भाजपा के दिवंगत नेता स्व. रविशंकर त्रिपाठी की पहल पर सभी ने यह संकल्प लिया था कि गांधी स्टेडियम का उपयोग केवल और केवल खेल गतिविधियों के लिये किया जायेगा। खेल गतिविधियों के अलावे किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक, धार्मिक अथवा राजनीतिक गतिविधियों के लिये इस स्टेडियम का उपयोग नहीं किया जायेगा। इस पर सबकी सहमति थी और सभी हमेशा से इस पर ध्यान भी देते आ रहे हैं।
मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अम्बिकापुर में स्वागत करता हूं। किन्तु इसके लिये गांधी स्टेडियम का उपयोग और वहां पर हैलीपैड बनाये जाने के पक्ष में नहीं हूं और इसका विरोध दर्ज कराता हूं। मेरा आपसे आग्रह है शहर का एकमात्र खेल गतिविधियों का केन्द्र जहां पर सुबह-शाम खिलाड़ियों, युवाओं से लेकर शहर के गणमान्यजन स्वास्थ्य की दृष्टि से वॉकिंग करने यहां आते हैं। ऐसे खेल मैदान को एक राजनीतिक कार्यक्रम की दृष्टि से बर्बाद न करें।

हैलीपैड का निर्माण शहर में कहीं और भी किया जा सकता है। पूर्व से पुलिस लाईन एवं पी०जी० कॉलेज ग्राउण्ड में हैलीपैड बनी हुई है और ज्यादा असुविधा न हो तो दरिमा हवाई पट्टी भी नजदिक है, उसका उपयोग कर सकते हैं। मैं शहर के खिलाड़ियों, खेल संगठनों, खेल प्रेमियों, आमजनों एवं शहर के नागरिक के नाते तत्काल गांधी स्टेडियम में हैलीपैड निर्माण कार्य को रोकने का अनुरोध करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *