27 July 2024
स्कूल से वापस आते दौरान ऑटो से गिरे मासूम का टूटा जबड़ा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन…डीन, अधीक्षक के मार्गदर्शन में डा.अभिषेक हरीश ने एक बार फिर किया बड़ा आपरेशन… मासूम को मिली बड़ी राहत… निशुल्क ऑपरेशन से परिजन भी राहत में
राज्य स्वास्थ

स्कूल से वापस आते दौरान ऑटो से गिरे मासूम का टूटा जबड़ा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन…डीन, अधीक्षक के मार्गदर्शन में डा.अभिषेक हरीश ने एक बार फिर किया बड़ा आपरेशन… मासूम को मिली बड़ी राहत… निशुल्क ऑपरेशन से परिजन भी राहत में

अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई बड़े ऑपरेशन के होने से आप लोगों का रुझान भी बढ़ता जा रहा है। निजी अस्पताल में लाखों रुपए जहां खर्च होते वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन ने लोगों को बड़ी राहत दी है। ऐसा ही एक और बड़ा ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया है। स्कूल से वापस घर जाते दौरान ऑटो पलटने से मासूम छात्र का जबड़ा (ठूड्डी) टूट चुकी थी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ अभीषेक हरीश के द्वारा 1 घंटे ऑपरेशन कर मासूम को नया जीवन दिया गया। स्टील प्लेट लगाकर उसके जबड़े को जोड़ने के बाद अब मासूम पूरी तरह से स्वस्थ है, और उसे छुट्टी भी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार नटकेला बगीचा निवासी मोतीलाल का 5 वर्षीय पुत्र सोनू अगरिया क्षेत्र के ही ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढ़ाई करता है। 22 जुलाई को स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद वह ऑटो में बैठ कर घर जा रहा था। रास्ते मे ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मासूम के जबड़े में गंभीर चोट आई थी। उसका जबड़ा टूट जाने से परिजन उसे तत्काल बगीचा अस्पताल ले गए थे। वहां से रिफर करने पर उसी दिन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। मासूम की स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज डीन डॉ रमनेश मूर्ति, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी आर्या के मार्गदर्शन में दंत विभाग के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक हरीश के द्वारा 1 घंटे मासूम का ऑपरेशन किया गया। जो ऑपरेशन निजी अस्पताल में लगभग 50000 से ज्यादा खर्च में होना था वह यहां निशुल्क होने पर परिजन को काफी राहत मिली। अब मासूम पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है, जिसे छुट्टी भी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *