अम्बिकापुर ।छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉयज यूनियन, अम्बिकापुर इकाई द्वारा अपने राष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (एफएमआरएआई) के आह्वान पर मैडिकल एवम् सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स का अखिल भारतीय हड़ताल का आयोजन अपने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 दिसंबर को एस. बी.आई. कलेक्ट्रेट के सामने आम सभा सवेरे 11 बजे से किया जाएगा, इसके साथ ही शहर में पैदल रैली का आयोजन दोपहर 3 बजे से अम्बिकापर शहर में किया जाना है। 9 सूत्रीय मांगो में जहां केंद्र सरकार से 05 मांगे जो की सेल्स प्रोमोशन एम्प्लॉयज (सेवा की शर्ते) एक्ट 1976 को बहाल रखो।, सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज के काम की वैधानिक नियमावली लागू करो।, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के सरकारी अस्पताल एवम सस्थानों में उनके काम करने के कानूनी अधिकार की रक्षा करो।, दवा एवम स्वास्थ्य उपकरणों का दाम कम करो तथा एवम स्वास्थ्य उपकरणों पर जीएसटी समाप्त करो।, डाटा प्राइवेसी की रक्षा करो।
मालिकों से 3 मांगे की गई हैं जिनमें सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉयज का सेल्स के आधार उत्पीड़न और छटनी बंद करो।, ट्रैकिंग एवम निगरानी के जरिये निजता के अधिकार का हनन बंद करो। कार्य क्षेत्र में प्रवेश एवम काम के कानूनी अधिकार को बहाल करो। इन 09 सूत्रीय मांगो को लेकर देश भर के दवा एवम् सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स कल हड़ताल में रहेंगे।