2 December 2024
सुबह 4 बजे औचक निरीक्षण पर जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर….स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर कर विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण, मरीजों से सीधे बात कर व्यवस्थाओं पर लिया फीडबैक
निरीक्षण प्रशासन राज्य स्वास्थ

सुबह 4 बजे औचक निरीक्षण पर जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर….स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर कर विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण, मरीजों से सीधे बात कर व्यवस्थाओं पर लिया फीडबैक

आमजन को उपलब्ध हों बेहतर सुविधाएं, लोगों को अधिक इन्तेजार ना करना पड़े, चिकित्सालय में होने होने वाली भीड़ को व्यवस्थित करें-कलेक्टर श्री भोस्कर

अंबिकापुर.
जिला चिकित्सालय में आमजन हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर श्री विलास भोस्कर सोमवार सुबह 4 बजे अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, पुरुष एवं महिला वार्ड, लेबर कक्ष, एसएनसीयू, आपरेशन थिएटर, पंजीयन काउंटर, आईसीयू सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री भोस्कर ने यहां ओपीडी में डॉक्टरों के साथ अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली तथा निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर और ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से बात की और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी सीधे मरीजों से ली। मरीजों ने बताया कि अस्पताल के सभी चिकित्सक और नर्स का व्यवहार अच्छा है। इलाज की अच्छी व्यवस्था मिल रही है, समय पर दवाइयां एवं भोजन भी उपलब्ध हो जाता है। कलेक्टर श्री भोस्कर द्वारा चिकित्सालय में परिजनों की भीड़ को देख संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को भीड़ नियंत्रण के संबंध में निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीज के साथ कम से कम परिजन ही अस्पताल में रहे, ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें एवं अव्यवस्था न हो। निरीक्षण के दौरान सभी आपातकालीन चिकित्सक एवं स्टाफ अपनी ड्यूटी पर उपस्थित मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *