13 December 2024
सुबह अखबार बांटकर पूरे दिन पिता के साथ फल दुकान में करता है काम… शाम को अभ्यास…गरीब परिवार के विक्की का राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में चयन… खेलेगा पांडिचेरी में… श्रेया दास का भी चयन
ख़बर जरा हटके खेल राज्य

सुबह अखबार बांटकर पूरे दिन पिता के साथ फल दुकान में करता है काम… शाम को अभ्यास…गरीब परिवार के विक्की का राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में चयन… खेलेगा पांडिचेरी में… श्रेया दास का भी चयन

अंबिकापुर.  सरगुजा जिला  के क्षेत्र में हर्ष व्यक्त करते हुए, यह बताये हुए बहुत बड़ी खुशी की बात है कि सरगुजा जिला से छत्तीसगढ़ युथ बास्केटबाल टीम में बालक वर्ग में विक्की भगत और बालिका वर्ग में कु. श्रेया दास इन दोनों का चयन 38 वीं राष्ट्रीय युथ बास्केटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता पांडिचेरी, तमिलनाडु के लिए हुआ है ये प्रतियोगिता 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित है। सरगुजा संभाग से बास्केटबाल खेल में ओपेन चैम्पियनशिप मैं चयन होना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह दोनों बच्चे विगत कई वर्षों से गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड पर अभ्यास करते आ रहे हैं और दोनों ही मेहनती खिलाड़ी हैं।
राष्ट्रीय कोच ने बताया विक्की भगत गरीब परिवार से है विक्की भगत सुबह अखबार बाटता है उसके बाद अभ्यास करता है दिन के बाकी समय अपने पिता के साथ फल ठेले पर फल बेचता है उसके बाद फिर शाम को बास्केटबाल अभ्यास करता है। विक्की भगत के मेहनत को सलाम करता हूँ।  इन दोनों खिलाड़ीयों का राष्ट्रीय युथ चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर सभी ने बधाई देते हुए खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अग्रीम बधाई दीये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *