17 September 2024
सुपर 30 के चयन परीक्षा में शामिल हुए 312 विद्यार्थी
आयोजन प्रशासन राज्य शिक्षा

सुपर 30 के चयन परीक्षा में शामिल हुए 312 विद्यार्थी

Sarguja express….

अम्बिकापुर ।कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर संदीपान के मार्गदर्शन में सरगुजा की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज सुपर 30 की परीक्षा का आयोजन स्थानीय शासकीय बहु.उ.मा.वि. अम्बिकापुर के सभागार में किया गया। इस परीक्षा से कक्षा 10वीं के 30 बच्चे तथा कक्षा 12वीं के गणित एवं जीव विज्ञान संकाय के 30 बच्चों का चयन किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा ने बताया कि सुपर 30 के लिए आयोजित परीक्षा में दोनों कक्षाओं की मिलाकर कुल 312 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं में सर्वाधिक 42 ग्रामीण बालिकाओं ने भाग लिया जबकि शहरी क्षेत्रों की 17 बालिकाओं एवं बालको में ग्रामीण क्षेत्र के 29 बालक तथा शहरी क्षेत्र के 06 बालकों ने भाग लिया। इसी तरह कक्षा 10वीं के ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की संख्या 123, शहरी क्षेत्र की बालिकाओं की संख्या 26, ग्रामीण क्षेत्र के बालकों की संख्या 56 तथा शहरी क्षेत्र के बालकों की संख्या 13 रही। पूरे परीक्षा में बालिकाओं का उत्साह देखने योग्य रहा। सुपर 30 का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा तथा इसी के साथ पढ़ाई भी प्रारंभ की जावेगी। सुपर 30 का मूल उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में प्राविण्य सूची में सरगुजा का अधिक से अधिक स्थान सुरक्षित कराना है साथ ही इन्हीं बच्चों को NEET तथा JEE की तैयारी करायी जावेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *