अंबिकापुर। रायगढ़ से अंबिकापुर सफर कर रहे एक यात्री की मौत की खबर सामने आई है। अंबिका यात्री बस के स्लीपर सीट में यात्री मृत हालत में पाया गया। सूचना पर पुलिस प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंची थी। मौत का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा। मृत व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। मृत व्यक्ति रायगढ़ का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अंबिका बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0293 आज सुबह रायगढ़ से निकलकर अंबिकापुर शाम 4:00 बजे के लगभग पहुंची थी। बताया जा रहा है कि रायगढ़ क्षेत्र के छोटे अतरामुडा टीवी टावर के पास निवासी अभय कुर्रे पिता कौशल प्रसाद कुर्रे उम्र लगभग 21 वर्ष रायगढ़ से अंबिका यात्री बस में चढ़ा था। बस के ऊपर स्लीपर सीट में वह सोते हुए अंबिकापुर आ रहा था। इस सीट पर एक अन्य व्यक्ति को भी जगह दी गई थी। शाम 4:00 बजे यात्री बस अंबिकापुर प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंची और सभी यात्री बस से नीचे उतरने लगे। आखरी में बस के चालक ने खलासी को बस के अंदर चेक करने को कहा। अंदर में यात्री को सोता देख खलासी ने उसे उठाने की कोशिश की, परंतु वह नहीं उठा। बस के अंदर यात्री की मौत होने की खबर पर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। उक्त व्यक्ति के बाग से उसका आधार कार्ड मिलने से उसकी पहचान की गई।