4 October 2024
सरहद के जंगल में चल रहा था हार जीत का खेल…. 14 आए गिरफ्त में…71 हजार रुपये नगद सहित 14 नग मोबाइल और 3 मोटरसाइकल जप्त
कार्रवाई क्राइम राज्य

सरहद के जंगल में चल रहा था हार जीत का खेल…. 14 आए गिरफ्त में…71 हजार रुपये नगद सहित 14 नग मोबाइल और 3 मोटरसाइकल जप्त

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के झापर जंगल मे रेड कर पुलिस ने 14 अंतर्राज्यीय जुआरियों को घर दबोचा है। पुलिस ने जुआरियों से साढ़े 71 हजार रुपये नगद सहित 14 नग मोबाइल और 3 मोटरसाइकल भी जप्त किया है।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अंकित गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही जारी है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के सरहद में स्थित चौकी बलंगी प्रभारी उप निरीक्षक विजय दुबे को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम झापर जंगल में मुख्य कच्ची मार्ग के किनारे जंगल में कुछ जुआरियों द्वारा रूपये-पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर डॉ लाल उमेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज के निर्देशन पर चौकी वाड्रफनगर, थाना रघुनाथनगर व चौकी बलंगी से संयुक्त टीम बनाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही के निर्देशानुसार, निमेष बरैया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं रामअवतार ध्रुव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रघुनाथनगर निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में ग्राम झापर में रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ एक आम पेड़ के नीचे पीले रंग के तिरपाल में कुछ जुआरी दिखे। जिन्हे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा। गिरफ्तार 14 जुआरियों में  आशीष पाण्डे आ. रमेश चंद पाण्डे 27 वर्ष निवासी केसारी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर, महबूब आ. अब्दुल्लाशेख 25 वर्ष निवासी ग्राम डुमरहर थाना बभनी जिला सोनभद्र उप्र, विकाश कुमार पाण्डे आ. गीताशरण पाण्डे 30 वर्ष निवासी केसारी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर, रामदुलारे आ. त्रिवेणी प्रसाद 42 वर्ष निवासी शिशटोला थाना बभनी जिला सोनभद्र उप्र, धीरेन्द्र ठाकुर आ. बाबुसाहेब ठाकुर 43 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर कुटनपारा जिला कोरिया छग, अवधेश कुमार साहू आ. रामरतन साहू 24 वर्ष निवासी भुनेश्वरपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर छग, अशोक कुमार गुर्जर आ. श्यामबिहारी 41 वर्ष निवासी बरहपान चौकी गोभा थाना बैढ़न मप्र, अवध कुमार गुर्जर आ. स्व. जगदीश प्रसाद 50 वर्ष निवासी आसनडीह थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर, राजेश कुमार आ. हरिप्रसाद जायसवाल 40 वर्ष निवासी कुदारी थाना मेउरपुर जिला
सोनभद्र उप्र, रामनाथ जायसवाल आ. स्व. धंतलाल जायसवाल 40 वर्ष निवासी पेण्डारी थाना बीजपुर जिला सोनभद्र उप्र, पप्पू गुप्ता आ. चंद्रीका प्रसाद गुप्ता 39 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर बाजारपुरा जिला कोरिया, संतोष कुमार भारती आ. रामलाल भारती 25 वर्ष निवासी घोटी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली, राजाराम साह आ. मोतीलाल साह 32 वर्ष निवासी बैढ़न बलियारी रोड थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मप्र और शंभू पाण्डेय आ. स्व. भानूराम पाण्डेय 55 वर्ष निवासी हरई थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मप्र शामिल हैं। जुआ फण्ड से नकद 71,500 रूपये, 14 नग मोबाईल फोन कीमत 1,45,900 रूपये एवं 03 नग मोटर सायकल कीमत 98,000 रूपये कुल 3,15,400 रूपये का नगद सहित सामान जप्त किया गया। जुआरियों के विरुद्ध छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत् कार्यवाही किया गया है।
कार्यवाही में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, उप निरीक्षक विजय दुबे चौकी प्रभारी बलंगी, सहायक उप निरीक्षक नन्दलाल, ललित एक्का, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, कलेश पैकरा, बृजभान सिंह आरक्षक शिवकुमार पटेल, जुगेश जायसवाल, सुमन केरकेटटा, प्रेम कुमार, मनोज गुप्ता, श्रीकांत यादव, रामपुकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *