27 July 2024
सरगुजा में विधानसभावार इन मतदान केन्द्रों में सबसे अधिक प्रतिशत हुआ मतदान… 2 लाख 62 हजार 500 महिलाओं ने दिया वोट, वहीं पुरुष वोटर की संख्या रही 2 लाख 59 हजार 980
चुनाव राज्य

सरगुजा में विधानसभावार इन मतदान केन्द्रों में सबसे अधिक प्रतिशत हुआ मतदान… 2 लाख 62 हजार 500 महिलाओं ने दिया वोट, वहीं पुरुष वोटर की संख्या रही 2 लाख 59 हजार 980

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के नागरिकों और निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति जताया आभार

अम्बिकापुर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के कुशल मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सरगुजा जिले में मतदान शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 09 लुण्ड्रा, 10 अम्बिकापुर एवं 11 सीतापुर में सफलता पूर्वक मतदान कार्य संपादित एवं संपन्न कराने में संलग्न समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी कार्य मे लगे दलों, मीडिया के प्रतिनिधियों, समस्त सुरक्षाकर्मियों, स्काउट-गाइड एवं एनएसएस के वोलेंटियर्स सहित जिले के समस्त मतदाताओं को बधाई एवं धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 80.22 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें लुण्ड्रा विधानसभा में 85.03 प्रतिशत, अम्बिकापुर विधानसभा में 75.64 प्रतिशत तथा सीतापुर विधानसभा में 81.41 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल 5,22,492 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया, जिसमें कुल 2,59,980 पुरुष मतदाता 2,62,500 महिला मतदाता तथा 12 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 1,64,686 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें कुल 82,332 पुरुष मतदाता 82,352 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 1,93,984 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें कुल 96,481 पुरुष मतदाता 97,494 महिला मतदाता तथा 09 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 1,63,822 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें कुल 81,167 पुरुष मतदाता 82,654 महिला मतदाता तथा 01 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।

विधानसभावार इन मतदान केन्द्रों में सबसे अधिक प्रतिशत हुआ मतदान-

विधानसभा लुण्ड्रा में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में रुखपुर में 95.74 प्रतिशत, चन्देश्वरपुर में 94.33 प्रतिशत, बरौली में 94.23 प्रतिशत, करंधा में 93.94, तुंगा में 93.74 है। विधानसभा अम्बिकापुर में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में पंगोटी में 97.42 प्रतिशत, जगदीशपुर में 95.74 प्रतिशत, सुखारी भंडार में 94.87 प्रतिशत, सराइटिकरा में 94.81 प्रतिशत, पहाडकोरजा में 94.51 प्रतिशत है। विधानसभा सीतापुर में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मुर्ताडांड में 93.19 प्रतिशत, गहिला 1 में 91.82 प्रतिशत, झरगंवा में 91.70 प्रतिशत, ललाया में 90.42 प्रतिशत तथा परसापाली में 90.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *