Sarguja express…….
बतौली– सोमवार को सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से कई घरों में पानी घुस गया। वहीं बगीचा रोड से नीचे राष्ट्रीय राज्यमार्ग से लगे राजेश अग्रवाल के घर में पानी भर गया। कमरों में पानी भरने से कई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गए।पिछले साल इसी स्थान पर नंदकिशोर गर्ग के दुकान और घर में पानी घुसा था, जिसमें उसके लाखों रुपए के सामान खराब हुए थे।
सोमवार को सवेरे से हो रही मूसलाधार बारिश मूसलाधार बारिश ने घरों में घुसकर तबाही मचाई है बगीचा रोड से सीतापुर की ओर जा रहे हैं ढलान में पुलिया से पहले पानी भर गया। जिससे घरों में पानी घुस गया सड़क से लगे राजेश अग्रवाल के घर में पानी घुसने से कई सामान खराब हो गए हैं सड़क से पूरे शहर का पानी बगीचा रोड से बहते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जाता है जिसमें नालिबान हुए हैं परंतु नाली में किसी भी पानी नहीं जा पाता और सड़क में पानी के कारण घरों में घुस रहे हैं।
थाना चौक में जल का ठहराव
नव निर्मित सीसी रोड के बनने से थाना के पास से भारी पानी थाना चौक राष्ट्रीय राज्य मार्ग तक आता है।इस पर सड़क के दोनों ओर नाली तो बने हैं परन्तु पानी निकासी के लिए पुलिया नही बनने से पानी का ठहराव हो जाता है जो घंटो जमा रहता है।