अम्बिकापुर।एंटी करप्शन ब्यूरो ने अंबिकापुर स्थित नगर निवेश कार्यालय में छापा मारकर 35000 रिश्वत लेते हुए सहायक संचालक और मान चित्रकार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया की नक्शा पास करने के लिए वे लोग रिश्वत ले रहे थे।
नगर निवेश कार्यालय में नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत एक व्यक्ति ने की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रणनीति बनाकर आज कार्यालय में दबिश दी। सहायक संचालक बाल कृष्ण चौहान, मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार धुर्वे को 35000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।