2 December 2024
सरगुजा जिले से सड़क के अभाव में बेबसी की तस्वीर आई सामने… गर्भवती महिला को प्रसव के लिए ले जाना पड़ा कांवर पर
ख़बर जरा हटके बड़ी खबर राज्य विडम्बना समस्या स्वास्थ

सरगुजा जिले से सड़क के अभाव में बेबसी की तस्वीर आई सामने… गर्भवती महिला को प्रसव के लिए ले जाना पड़ा कांवर पर

Sarguja express…..

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम तीरकेला कुर्मेन बरढोंड़गा पारा में सड़क के अभाव में ग्रामीण प्रशव हेतु गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर एंबुलेंस तक लेकर जा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 30 नवंबर दिन शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बिनी मझवार पति पारस मझवार जाती श्रोता मझवार 9 माह की गर्भवती थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार जनों के द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया। सूचना पर एंबुलेंस ग्राम तिरकेला कुरमेन तक पहुंची। आगे सड़क खराब होने के कारण बरढोड़गा पारा तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सका। परिवार जनों के द्वारा प्रसव हेतु 9 माह की गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर एंबुलेंस तक लाया गया। एंबुलेंस के माध्यम से गर्भवती महिला को कुन्नी अस्पताल लाया गया। जहां गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। प्रसव हेतु गर्भवती महिला को कांवर में ले जाने का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार सड़क बनाई जाने सरपंच से मांग की गई परंतु सरपंच के द्वारा सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया जिसे लेकर ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है। वहीं शासन द्वारा सड़क जैसी मूलभूत जरूरत को आज तक पूरा नहीं किए जाने पर भी ग्रामीण परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *