27 July 2024
सरगुजा के शैलेष सिंह दिल्ली में डॉ कलाम लाईफ टाईम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित…विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने सहित युवाओं को जागरूक करने एवं प्रोत्साहित करने हेतु किए कई कार्य
राज्य ख़बर जरा हटके देश

सरगुजा के शैलेष सिंह दिल्ली में डॉ कलाम लाईफ टाईम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित…विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने सहित युवाओं को जागरूक करने एवं प्रोत्साहित करने हेतु किए कई कार्य

अम्बिकापुर।देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत स्व. डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर देश की राजधानी नई दिल्ली में सरगुजा के शैलेष सिंह को डॉ कलाम लाईफ टाईम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शैलेष सिंह जनपद पंचायत सीतापुर के उपाध्यक्ष हैं। शैलेष सिंह ने अपने गृह ग्राम चलता सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने सहित युवाओं को जागरूक करने एवं प्रोत्साहित करने हेतु कई कार्य किये हैं। यही कारण है कि ख्वाब फाउण्डेशन, डॉ कलाम फाउण्डेशन एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित कलाम युथ लिडरशीप कांफ्रेंस 5.0 में शैलेष सिंह को सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि शैलेष सिंह पिछले तीन पंचवर्षीय से जनपद के उपाध्यक्ष हैं और अपने गृहग्राम चलता में ग्राम विकास हेतु आने वाले शासकीय योजनाओं की राशि का बेहतर उपयोग करते हुए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायत चलता में इनडोर बैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस हॉल का निर्माण, सर्वसुविधा युक्त क्रिकेट एवं फूटबॉल स्टेडियम का निर्माण, बॉस्केटबॉल ग्राउण्ड, स्विमिंग पुल, आरचेरी, तीरंदाजी सहित कई खेलों के लिये ग्राउण्ड का निर्माण कराया है। इतना ही नहीं हॉकी स्टेडियम एवं लॉन टेनिस हेतु भी प्रयासरत हैं। शैलेष सिंह ने चलता ग्राम पंचायत के साथ समन्वय कर ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाईट भी लगवाया गया है। कम संसाधनों के बावजुद बेहतर तरिके से कैसे शासकीय योजनाओं की राशियों का उपयोग किया जा सकता है, यह त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से जुड़ जनप्रतिनिधियों को चलता ग्राम पंचायत का भ्रमण कर समझना चाहिए। यह प्रदेश का एक मॉडल ग्राम पंचायत है। जहां पर जनपद सदस्यों एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से बेहतर कार्य किया गया है।

खेलकुद, सामाजिक कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, नशामुक्ति अभियान, राजनीति एवं स्किल डेवलपमेंट सहित विकास गतिविधियों में लगातार लगे रहते हैं। युवा महोत्सव के माध्यम से प्रत्येक वर्ष युवाओं से समन्वय कर क्षेत्र में युवाओं की आवश्यकताओं को लेकर कार्यक्रम तय किये जाते हैं। चलता में प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय स्कूल के साथ-साथ, अपने जनपद क्षेत्र के कई शासकीय स्कूलों को गुणवत्ता युक्त निर्माण एवं सर्व सुविधा युक्त बनाने के साथ-साथ बेहतर शिक्षा प्रबंधन हेतु लगातार प्रयासरत हैं। वहीं सीतापुर हायर सेकेण्ड्री स्कूल के जर्जर भवन को जिसे गिराने हेतु निर्णय ले लिया गया था, अपने स्तर पर प्रयास कर खुद से लोगोें से सहयोग लेकर भव्य बनाया है, जिससे कि विद्यालय का बेहतर संचालन हो सके। विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्य हेतु जनपद उपाध्यक्ष सीतापुर शैलेष सिंह को ख्वाब फाउण्डेशन, कलॉम फाउण्डेशन एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा कलाम लाईफ टाईम अचिवमेंट पुरस्कार से विश्व युवा केन्द्र नई दिल्ली में सम्मानित किया है।
27 से 29 जुलाई 2023 तक नई दिल्ली के विश्व युवा केन्द्र में आयोजित कलॉम युथ लिडरशीप काफ्रेंस 5.0 में देश के अलग-अलग राज्यों से एक-एक व्यक्ति को अपने-अपने क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनिय कार्य हेतु कलाम लाईफ टाईम अचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ से यह पुरस्कार जनपद उपाध्यक्ष सीतापुर शैलेष सिंह को दिया गया। यह युथ लीडरशीप कॉफ्रंेंस अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमें बाग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, मालद्वीप सहित कई देशों से युवा सम्मीलित हुए, वहीं देश के विभिन्न राज्यों से युवा इस कांफ्रंेस में पहुंचे एवं अपने-अपने क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के द्वारा किया गया था, जिन्होंने युवाओं को मोटिवेट करने ओजस्वी भाषण द्वारा देशहित में कार्य करने एवं अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय समस्याओं को हल करते हुए राष्ट्रीय चिंतन पर बल दिया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *