27 July 2024
सरगुजा के इस इलाके से हुई थी एटीएम बदलकर 114800 रुपये की ठगी… 2 साल के बाद नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया आरोपी
कार्रवाई क्राइम राज्य

सरगुजा के इस इलाके से हुई थी एटीएम बदलकर 114800 रुपये की ठगी… 2 साल के बाद नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया आरोपी

अंबिकापुर.एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपी कों नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया है.थाना उदयपुर एवं साइबर सेल के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले मे  कार्यवाही की गई। मामले मे प्रार्थी के भाई से एटीएम बदलकर 114800 रुपये पीओएस मशीन से आहरण कर ठगी की गई थी।आरोपी के कब्जे से आरोपी का आधार कार्ड बरामद किया गया।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी पुपलेश कुमार ने बताया कि उदयपुर निवासी रामलखन सिंह द्वारा थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 2 मार्च वर्ष 2022को उसका भाई उसके एटीएम को लेकर उदयपुर के एसबीआई एटीएम गया हुआ था, एटीएम से पैसा ना निकलने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सहायता करने के नाम पर एटीएम बदलकर कुल 114800  रुपये की ठगी कारित किया गया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे धारा 420, 419, 34 भा.द.वि. 66(सी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले मे तकनिकी सहायता  प्राप्त कर रुपये आहरण के दौरान उपयोग किये गए पीओएस मशीन का डिटेल प्राप्त किया गया, तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले के संदेही की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों नवादा बिहार भेजा गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया. आरोपी द्वारा अपना नाम अभिषेक कुमार उर्फ़ राहुल उर्फ़ अमित कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी पटेलनगर नवादा जिला नवादा बिहार का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से 1 नग आधार कार्ड जप्त किया गया हैं. आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह आरक्षक रविन्द्र साहू, वीरेंद्र पैकरा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *