अंबिकापुर। दरिमा क्षेत्र के बेलखेरिखा सेक्टर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की छट का प्लास्टर भरभरा कर गिर जाने से कुछ बच्चों और महिलाओं को चोट आई है। सभी को दरिमा अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर नहीं था परंतु उसमें कई जगह मरम्मत की आवश्यकता थी।
आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाने वाली सहायिका नईहारो
का कहना है कि वह पानी भरकर जैसे ही वापस पहुंची और चावल साफ कर रही थी इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के छठ का प्लास्टर धड़ाम से नीचे गिर गया । उसे वक्त कुछ बच्चे और महिलाएं वहां बैठी थी। कई बच्चों और महिलाओं के सिर पर चोट लगी। वही सेक्टर सुपरवाइजर स्वर्ण लता ने कहा कि भवन को मरम्मत की आवश्यकता थी 15 दिन पहले भी इसकी जानकारी उच्च कार्यालय में दी गई थी। इसके साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी वहां से आंगनबाड़ी हटाकर दूसरे भवन में ले जाने को कहा गया था। दूसरा भवन नहीं मिलने के कारण आंगनबाड़ी वही संचालित था। हालांकि उक्त भवन में छत के प्लास्टर को लेकर कोई समस्या नहीं दिखाई दे रही थी। अचानक यह घटना घट गई। बच्चों और महिलाओं को दरिमा अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया
गया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।