अम्बिकापुर। सरगुजा की मेजबानी में आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केट बॉल खेल विधा के अंतर्गत बालक वर्ग में रायपुर एवं बस्तर संभाग के बीच तथा दुर्ग एव बस्तर संभाग के बीच हुये मुकाबले में क्रमश: रायपुर संभाग 49- 11 के स्कोर से तथा दुर्ग 64-34 स्कोर से विजेता रही। बास्केट बॉल खेल के निर्णायक राजेश प्रताप सिंह, व्यायाम शिक्षक रहें। इसी प्रकार खो-खो बालिका वर्ग का आज का मैच गांधी स्टेडियम में आनंदघर दीवान व्यायाम शिक्षक की देख-रेख में सम्पन्न किया गया, जिसमें रायपुर एवं बिलासपुर संभाग के बीच खेल गये मैच में बिलासपुर 16-8 अंक से, दुर्ग एवं बस्तर संभाग के बीच खेल गये मैच में दुर्ग 13-11 अंक से, सरगुजा एवं रायपुर संभाग के बीच खेल गये मैच से रायपुर 8-4 अंक से, बस्तर एवं बिलासपुर संभाग के बीच खेले गये मैच में बिलासपुर संभाग 13-9 अंक से, सरगुजा एवं दुर्ग संभाग के बीच खेले गये मैच में दुर्ग संभाग 18-3 की अंक से विजेता रही। इसी प्रकार खो-खो बालक वर्ग को मैच शा. पी. जी. कॉलेज मैदान में पवनीत सिंह गिल एवं ज्ञानेश्वर सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। जिसके परिणाम इस प्रकार रहे। सरगुजा बिलासपुर संभाग के बीच खेले गये मैच में बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर के खेले गये मैच के बीच में दुर्ग संभाग, सरगुजा एवं दुर्ग संभाग के बीच खेले गये मैच में दुर्ग संभाग, रायपुर, बस्तर के बीच खेले गये मैच के बीच में बस्तर संभाग, बस्तर व बिलासपुर संभाग के बीच खेले गये मैच में बस्तर संभाग, सरगुजा व रायपुर संभाग के बीच में खेले गये मैच में रायपुर संभाग तथा दुर्ग और बिलासपुर संभाग के बीच खेले गये मैच में दुर्ग संभाग की बालिकाएं विजेता रहीं।
शतरंज खेल विधा के अंतर्गत दो चक्रों के बाद की स्थिति बालक 19 वर्ष बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, रायपुर तृतीय स्थान पर 19 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग व रायपुर सयुक्त रूप से प्रथम बिलासपुर तृतीय स्थान पर 17 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर प्रथम, रायपुर द्वितीय, बस्तर तृतीय स्थान पर 17 वर्ष बालिका वर्ग में रायपर प्रथम, दुर्ग और बिलासपुर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर इसी प्रकार 14 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर प्रथम, बिलासपुर द्वितीय और दुर्ग तृतीय स्थान 14 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर व दुर्ग संयुक्त रूप से प्रथम, बिलासपुर तृतीय स्थान बनाने में सफल रहे। शेष दो चक्रों का खेल अभी भी श्री शेषरतन जायसवाल व्यायाम शिक्षक विश्वास तिवारी, सुजित जायसवाल निर्णायकों की देख-रेख में शा.उ.मा.वि. पुलिस लाईन में चल रहा है।