अम्बिकापुर ।जिले के एसपी सुनील शर्मा के निर्देशन पर अम्बिकापुर में बाइक पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है,आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू की गई बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से पुलिस शहर के अंदरूनी इलाको पर नजर बनाने के साथ ही अमानक साइलेंसर वाली वाहनों पर कार्यवाही करेगी,बीती शाम पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग की शुरुआत कोतवाली थाने से की गई,जिसमे प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी व कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह सहित पुलिस टीम ने बाइक पर सवार होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया,इस दौरान पुलिस ने शहर के कई ऐसी जगहों पर पहुंची जहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था।
अंबिकापुर शहर में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त हो सके जिसको लेकर जिले के एसपी के पहल पर शुरू की गई बाइक पेट्रोलिंग को पहले दिन से ही सफलता मिल रही है,कोतवाली थाने से सुरु हुई पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग महामाया चौक होते हुए इमली पारा से चंबोथी तालाब पहुंची जहां भीड़ बनाकर खड़े युवको से पुलिस ने पूछताछ कर अमानक सायलेंसर वाली बुलेट वाहन पर कार्यवाही की। इसके बाद बाइक पर सवार होकर पुलिस टीम सत्तीपारा होते हुए रानी सती मंदिर के मार्गो से शहर के चौपाटी पहुंची और सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों के चालकों को नियमों का पालन करने समझाइस दी,हेलमेट लगाकर बाइक पर सवार होकर निकली पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने वालों पर आबकारी एक्ट व अमानक सायलेंसर वाली बुलेट वाहन चालकों पर मोटर विकल एक्ट के तहत कार्यवाही की है, सरगुजा पुलिस की तरह शुरू की गई बाइक पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी जिससे शहर के सकरी और ऐसे क्षेत्र जहां नशाखोरी किया जाता है इन सभी जगह पर बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से नजर बनाए रखेगी।