अंबिकापुर.राजमाता श्रीमति देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर में गंभीर स्थिति में लाई गई एक महिला का सही समय पर उचित उपचार किए जाने से महिला आज पूरी तरह से स्वस्थ है. भीखमनिया नामक 55 वर्षीय महिला कल दोपहर 2.55 बजे लकवा से पीड़ित होने की वजह से चिकित्सालय में भर्ती हुई थी । इसके बाद मरीज को चिकित्सको ने देखा एव मरीज को आईसीयू में रखकर इलाज शुरू किया गया। सही समय पर सही उपचार मिलने पश्चात् महिला की हालत स्थिर है.
बताया गया कि मरीज दाएं तरफ के लकवे के साथ और बढ़े हुए उच्च रक्त चाप के साथ आई थी। मरीज को बात भी करने व समझ पाने में तकलीफ थी। मरीज के ब्लड में थक्के को घुलने वाली दवाई (फाइब्रोनॉलिसिस) दी गई, जिस मरीज की स्थिति में 1 घंटे के अंदर सुधार आ गया। बताया गया कि यदि समय पर मरीज का इलाज नही होता तो मरीज लंबे समय तक लकवा की शिकार बनी रहती। मरीज आज बिल्कुल चल फिर रही है । मरीज के ईलाज में विशेष रूप से डॉ अमित यादव एमडी मेडिसिन एव डॉ शिवानी पीजी द्वितीय वर्ष का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार के मरीज का इलाज कर मरीज का सामान्य स्थिति में बेहतर सुधार करने पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रमनेश मूर्ति एव अस्पताल अधीक्षक डॉ आर सी आर्या ने खूब सराहना एव बधाई दी और इसी प्रकार मरीजों के ईलाज करने हेतु प्रेरित किया। डॉक्टरों के अनुसार यह सरगुजा संभाग में पहली बार हुआ है की लकवा से पीड़ित महिला को गंभीर हालत से बिल्कुल सामान्य स्थिति में लाया गया।
ख़बर जरा हटके
राज्य
स्वास्थ
समय पर उचित उपचार..लकवा से पीड़ित महिला को गंभीर हालत से बिल्कुल सामान्य स्थिति में लाया…. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों का परिजनों दिया धन्यवाद
- by Chief editor Deepak sarathe
- 31 March 2024
- 0 Comments
- 1402 Views

Related Post
विश्वविद्यालय द्वारा “खुलेआम दिन-दहाड़े” छात्रों को गुमराह करके
12 November 2025
ब्रेकिंग…..हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आश्वासन पर
12 November 2025
सरगुजा के उदयपुर मे कोयला लोड कर बिलासपुर
12 November 2025
अंबिकापुर में देह व्यापार का संचालन कर अवैध
12 November 2025
रामानुजगंज में ₹2.87 करोड़ की ज्वेलरी डकैती —
12 November 2025
