अंबिकापुर। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर सनातनी एकता मंच द्वारा अंबिकापुर में निकाली गई ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा के सफल कार्यक्रम के पश्चात सनातनी एकता मंच के संयोजक व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनोज गुप्ता ने बताया कि समीक्षा बैठक में तय किया गया है कि 500 वर्षों के पश्चात अयोध्या में पधारे प्रभु श्री राम लाल के आने की खुशी में सनातनी एकता मंच प्रतिवर्ष 22 जनवरी को अंबिकापुर नगर में शोभा यात्रा एवं विविध कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्णय लिया है।
मनोज गुप्ता ने बताया कि इस शोभायात्रा में सनातनी एकता मंच के प्रमुख व प्रतिष्ठित सीए एच एस जायसवाल ने तन मन धन से भरपूर सहयोग किया।वहीं आयोजन समिति के सदस्य प्रमोद चौधरी,योगेंद्र चौबे, संजय सिंह,जितेंद्र सिंह,कुंज बिहारी पैकरा,डॉ सुशील मिश्रा,अरुण मिश्रा,राजेश सिंह,यशपाल सिंह अरोड़ा, निक्कू बाबरा का भी विशेष योगदान रहा।
श्री गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से शोभायात्रा में शहर के गणमाननीय नागरिक एवं स्वयं से अंबिकापुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल होकर भगवान श्री राम दरबार के शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाया,इसके मद्देनजर सनातनी एकता मंच प्रतिवर्ष इस खुशी व उत्साह को बरकरार रखने राम दरबार की धूमधाम से शोभायात्रा निकालने का निर्णय ली है।श्री गुप्ता ने सफल कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन एवं एनसीसी के छात्रों का भी आभार जताया है।