4 October 2024
शुक्रवार को अंबिकापुर में रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…. प्रस्तावित आगमन के अवसर पर मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था कुछ इस प्रकार से रहेगी… यह मार्ग रहेंगे प्रभावित
बड़ी खबर यातायात राजनीति राज्य

शुक्रवार को अंबिकापुर में रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…. प्रस्तावित आगमन के अवसर पर मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था कुछ इस प्रकार से रहेगी… यह मार्ग रहेंगे प्रभावित

अंबिकापुर….छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 19 अप्रैल को अंबिकापुर में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे.
रैली प्रारंभ स्थल (अग्रसेन भवन के पास) पार्किंग व्यवस्था :-

पार्किग क्रमांक 01. व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहनों हेतु कुण्डला सिटी, अग्रसेन भवन के बगल में स्थित बंद पड़ा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप

(रैली स्थल अग्रसेन चौक पहुँचने हेतु व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहन गांधी चौक, रिंग रोड़ होते बिलासपुर चौक से जिला अस्पताल रोड़ होते हुये अग्रसेन चौक की ओर से अग्रसेन भवन के समीप स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल की ओर जाकर अपना-अपना वाहन पार्क करेंगें।)

पार्किग क्रमांक 02. आम जनता हेतु नारायणी परिसर मैदान

(आम जनता के रैली स्थल में पहुँचने हेतु प्रयुक्त सभी वाहन रिंग रोड़ होते हुये भारतमाता चौक का प्रयोग करते हुये निर्धारित वाहन पार्किंग स्थल नारायणी परिसर में अपने वाहन पार्क कर अग्रसेन भवन की ओर जायेगें।)

रूटः- रैली अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक,

घड़ी चौक होते हुये सभा स्थल कलाकेन्द्र मैदान की ओर जायेगें।

सभा स्थल कला केन्द्र मैदान पार्किंग व्यवस्था :-

पार्किग क्रमांक 03. व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहनों हेतु गांधी स्टेडियम
(सभा स्थल आने हेतु व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहन अग्रसेन चौक से जिला अस्पताल रोड़, बिलासपुर चौक रिंग रोड़ होते गांधी चौक से गांधी स्टेडियम में अपने अपने वाहन पार्क करेंगें।) पार्किंग क्रमांक 04. आम जनता हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान

सभा स्थल कला केन्द्र मैदान पार्किंग व्यवस्था :-

पार्किग क्रमांक 03. व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहनों हेतु गांधी स्टेडियम (सभा स्थल आने हेतु व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहन अग्रसेन चौक से जिला अस्पताल रोड़, बिलासपुर चौक रिंग रोड़ होते गांधी चौक से गांधी स्टेडियम में अपने-अपने वाहन पार्क करेंगें।)

पार्किग क्रमांक 04. आम जनता हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान (सभा स्थल आने हेतु आम जनता के वाहन नारायणी परिसर से भारतमाता चौक रिंग रोड़ होते हुये पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में अपने-अपने वाहनों को पार्क करके सभी स्थल कलाकेन्द्र मैदान की ओर जायेगे।)

रूट डायवर्सन व्यवस्था :-

01. भारतमाता चौक की ओर से आने वाले फोर व्हीलर वाहन स‌द्भावना चौक, चांदनी चौक की ओर से जायेंगें।

02. बनारस रोड़ की ओर से आने वाले फोर व्हीलर वाहन सांई मंदिर तिराहा, महापौर गली, एमजी रोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुये गंगापुर चौक रिंग रोड़ होते हुये जायेगें।

03. व्ही.व्ही.आई.पी के आगमन पश्चात् रैली के दौरान प्रातः 10 बजे से सभी आम नागरिकों हेतु डायवर्सन / परिवर्तित मार्ग व्यवस्था व्हीआईपी महोदय के आगमन के दौरान गांधी चौक से सद्भावना चौक एवं अग्रसेन चौक तक का यातायात मार्ग आम जनता हेतु प्रभावित रहेगी।

इस दौरान आम जनता से अपील है कि वे व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान आकाशवाणी चौक से जोड़ा पीपल चौक, गुदरी चौक होते गुरूनानक चौक मार्ग का प्रयोग करेंगें। इसी प्रकार रिंग रोड़ से लाईफ लाईन अस्पताल गली, ईरानी मोहल्ला, सत्तीपारा रोड़, ब्रम्ह मंदिर तिराहा,पूनम लॉज चौक, फल मंण्डी रोड होते जिला अस्पताल मार्ग का प्रयोग करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *