Sarguja express……
प्रतापपुर। नगर में बनारस रोड से लगे महेंद्र सिंह परिहार के घर में रात को अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोडकर लाखों का सामान पार कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि महेन्द्र सिंह परिहार पेशे से शिक्षक है और भैसामुंडा के पास ग्राम दवनकरा में पूरे परिवार के साथ में रहते हैं।
जहां रात को अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर के सामने तरफ़ का दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे कीमती सामान जैसे चार जोड़ी चांदी का पायल, तीन जोड़ी चांदी का बिछिया, एक जोडी सोने की कान का झुमका 10000,दस हज़ार रुपए कैश व घर में रखे आर्टिफिशियल सामान,चूड़ी कंगन को लेकर चोरों ने हाथ साफ़ करते हुए भाग निकले। सुबह जब सो के उठे तो देखे की ताला टूटा हुआ है ।अंदर जाकर देखे तो समान बिखरा हुआ था ।तत्पचात जिसकी जानकारी महेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा तत्काल हाईवे थाना चंदौरा को दिया गया।
सूचना पर हाईवे थाना चंदौरा के कुछ स्टॉप मौके पर पहुंचे। चोरी का निरीक्षण व आंकलन किया गया और आवेदक को आश्वासन दिए की जल्द ही चोरों की पतासाजी कर चोरों को पकड़ा जायेगा और चोरी किए गए समानों को जप्त कर आपके सुपुर्द किया जायेगा। बड़ा सवाल तो क्या इस तरह से चोरों के द्वारा बेखौफ होकर इतनी बडी बडी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं वो भी बनारस मुख्य मार्ग पर ।आए दिन जहां पुलिस का बनारस रोड़ व गांवों में रात रात को पेट्रोलिंग हुआ करता था जहां सायरन की आवाज़ जाती थीं, अपराधी आवाज़ सुनकर थर थर कापते थे। शायद वह डर अपराधियो में नहीं रहा। जिस सड़क में 24 घण्टे वाहनों का आवाजाही लगी रहती है वहां ऐसे चोरी जैसे वारदातों को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है। देखना है की कब तक चोर को पुलिस अपने गिरफ्त ले पाती है।