23 October 2024
शांतिपूर्ण मतदान हेतु सीतापुर थाना क्षेत्र मे केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च….फ्लैग मार्च के दौरान असामाजिक तत्वों को कड़ा सन्देश देकर
आयोजन चुनाव राज्य

शांतिपूर्ण मतदान हेतु सीतापुर थाना क्षेत्र मे केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च….फ्लैग मार्च के दौरान असामाजिक तत्वों को कड़ा सन्देश देकर

अम्बिकापुर ।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे जिले मे मतदान प्रक्रिया से पूर्व कड़ी क़ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रो मे लगातार फ्लैग मार्च कर आमनागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का एहसास दिलाने एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा सन्देश देने के उद्देश्य से लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे आज दिनांक को सरगुजा पुलिस द्वारा सीतापुर थाना क्षेत्र मे केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च कर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई गई।

इसी तारतम्य मे आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर रांजेंद मंडावी के नेतृत्व मे थाना सीतापुर क्षेत्र मे केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया, फ्लैग मार्च थाना सीतापुर से निकलकर कान्हा पेट्रोल पंप होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंची बाद फ्लैग मार्च कदम चौक से निकलकर बाजार डांड पहुंचकर पुनः थाना पहुंची, पुलिस टीम द्वारा फ्लैग मार्च के माध्यम से आमनागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ साथ आसामजिक तत्वों को किसी भी अनैतिक गतिविधियों मे शामिल होना पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी गई।

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी मतदान प्रक्रिया से पूर्व शांति व्यवस्था हेतु जिले मे सख़्ती के साथ कार्यवाही की जा रही हैं, सभी थाना क्षेत्रो में वाहन चेकिंग अभियान स्थाई पिकेट के माध्यम से की जा रही हैं, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं, फ्लैग मार्च के दौरान थाना सीतापुर से उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस जवान शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *