10 December 2024
शहीद उप निरी० श्यामकिशोर शर्मा को मरणोपरान्त पुलिस वीरता पदक से किया गया सम्मानित
राज्य सम्मान

शहीद उप निरी० श्यामकिशोर शर्मा को मरणोपरान्त पुलिस वीरता पदक से किया गया सम्मानित

अम्बिकापुर ।अविभाजित जिला राजनांदगांव हाल नवीन जिला मोहला-मानपुर-अं०चौकी के ग्राम परधोनी थाना मानपुर में करीबन 07-08 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना मानपुर से उप निरी० श्याम किशोर शर्मा थाना प्रभारी मदनवाड़ा, उप निरी० प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी कोहका के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की करीबन 28 अधिकारी/कर्मचारी ग्राम परधोनी की ओर सचिंग हेतु रवाना हुये। पुलिस पार्टी सर्चिग करते ग्राम परधोनी की ओर आगे बढ़ रही थी कि करीबन 09.30 बजे रात्रि में नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर अंधाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा कारगर जवाची कार्यवाही की गई। फायरिंग करीबन 15-20 मिनट चली। फायरिंग पश्चात घटना स्थल का सर्च किया गया। घटना स्थल से 04 नक्सलियों का शव एवं 01 नग ए. के.-47 रायफल, 01 नग एसएलआर रायफल एवं 02 नग 12 बोर बंदूक बरामद किया गया। शहीद उप निरी० श्याम किशोर शर्मा थाना प्रभारी मदनवाड़ा अविभाजित जिला राजनांदगांव हाल- नवीन जिला मोहला-मानपुर-अं०चौकी के द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुये नक्सलियों से बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुये शहीद हो गये। शहीद उप निरीक्षक श्याम किशोर शर्मा के मरणोपरान्त उन्हे राष्ट्रपति का पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया।

आज दिनांक 11.12.2023 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, सरगुजा रेंज सरगुजा में शहीद उप निरी० श्याम किशोर शर्मा के पिता जी श्री बृजमोहन शर्मा को ससम्मान आमंत्रित कर भारत सरकार से प्राप्त वीरता पदक को श्री अंकित गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा के हाथो प्रदाय कराया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *