27 July 2024
शराब पीकर तेज एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाना पड़ा महंगा…. कार्यवाही भी हुई और वाहन भी जप्त
कार्रवाई क्राइम यातायात राज्य

शराब पीकर तेज एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाना पड़ा महंगा…. कार्यवाही भी हुई और वाहन भी जप्त

अम्बिकापुर ।सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत यातायात नियमो के अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे

17 मई कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मनेन्द्रगढ़ रोड मे वाहन की जांच की जा रही थी, जो पीकप वाहन क्रमांक यूपी/64/बीटी/3651 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम प्रकाश राजवाड़े उम्र 32 वर्ष निवासी कुंजनगर जयनगर जिला सूरजपुर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
दूसरे प्रकरण मे टरेनो कार क्रमांक सीजी/10/एक्स /8299 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम पौलूस कुजूर उम्र 57 वर्ष निवासी बैंकर्स कॉलोनी थाना गांधीनगर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं, दोनों मामलो मे वाहन पीकप क्रमांक यूपी/64/बीटी/3651 एवं टरेनो कार क्रमांक सीजी/10/एक्स /8299 कों चालकों के कब्जे से जप्त किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह,प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक पवन यादव, विजय कुमार शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *