10 December 2024
शराब के नशे में हुआ विवाद, पुत्र ने डंडे से मारकर की पिता की हत्या, खुद पहुंच गया पुलिस चौकी
क्राइम राज्य

शराब के नशे में हुआ विवाद, पुत्र ने डंडे से मारकर की पिता की हत्या, खुद पहुंच गया पुलिस चौकी

 

अंबिकापुर.शराब पीने के दौरान पिता और पुत्र के बीच हुए विवाद के बाद पुत्र ने डंडे से मार कर पिता की हत्या कर दी.मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल की मौत के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

जानकारी के अनुसार ग्राम भैसामुंडा बलरामपुर निवासी
भगवती सिंह पिता स्व. फाजियत के बेटे राधे मोहन ने बताया कि 23 जनवरी की शाम लगभग 7 बाजार से घर आने पर देखा कि उसके पिता भगवती घर के आंगन में सिलबट्टा के पास गिरकर पड़े थे और सिर के बीचो-बीच गहरा चोट का निशान तथा अन्य जगहों पर चोट खरोच लगा था.  इस समय बड़ा भाई आंगन से भाग गया और आधा घंटा बाद बड़े भाई सरहुल ने मोबाइल फोन पर बताया कि पिता भगवती को डंडा से सिर  और अन्य जगहों पर मार दिया हूं और चांची गणेश मोड जा रहा हूं.इसके बाद परिजन घायल को निजी वाहन से बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *