27 July 2024
शराब के नशें में धुत्त स्कूल के अंदर बच्चों को ज्ञान बांट रहे थे सरगुजा के यह शिक्षक… निरीक्षण में हो गया खुलासा.. ये 2 शिक्षक हुए निलंबित… जानिए दो और शिक्षकों का क्यों रुका वेतन
कार्रवाई राज्य शिक्षा

शराब के नशें में धुत्त स्कूल के अंदर बच्चों को ज्ञान बांट रहे थे सरगुजा के यह शिक्षक… निरीक्षण में हो गया खुलासा.. ये 2 शिक्षक हुए निलंबित… जानिए दो और शिक्षकों का क्यों रुका वेतन

अम्बिकापुर।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उदयपुर के निरीक्षण के दौरान शराब के नशे में पाये गये 02 शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा 02 व्याख्याताओं का माह जुलाई 2023 का वेतन रोक दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ० संजय गुहे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया गया है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उदयपुर रविकांत यादव द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण, उप निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराया था, जिसमें प्रा०शा० चौरापारा में पदस्थ प्रधानपाठक नारसिंह मरकाम तथा प्रा० सलकापारा में पदस्थ सहा.शि०एल०बी सुनील कुजूर आदतन शराब का सेवन का विद्यालय आने एवं अध्ययन-अध्यापन नहीं कराने का उल्लेख किया गया था। निरीक्षण दिवस को भी उक्त दोनों शिक्षक शराब का सेवन कर विद्यालय आये थे, जिनपर कार्यवाही करते हुए प्रथम दृष्टया कदाचार के दोषी पाये जाने के फलस्वरूप निलंबित कर दिया गया है। वही शा.हाई स्कूल सोनतराई के निरीक्षण में श्रीमती अरुणा मसीह व्याख्याता एल. बी. (प्रभारी प्राचार्य) तथा श्रीमती सरिता खलखो व्याख्याता एल बी अनुपस्थित पाये जाने के कारण माह जुलाई 2023 का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समस्त प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समयानुसार विद्यालय का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण में लापरवाही पाये जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी। सभी अधिकारियों को सतत निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *