Sarguja express ….
अम्बिकापुर।सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के द्वारा सभागार में कुल 439 ग्राम पंचायत में 254 ग्राम पंचायत को टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत के मानक मापदण्ड पूरा करने के लक्ष्य के उपलक्ष्य में टी.बी. मुक्त पंचायत की घोषणा की गयी। इसके तहत ग्राम पंचायत की 1000 की जनसंख्या में 1 से कम टी.बी. मरीज होना, टी.बी. के मरीजों का शत्प्रतिशत ठीक होना, शासन की पौष्टिक आहार सबंधित योजना का लाभ सभी टी.बी. के मरीज को दिया जाना व सभी टी.बी. मरीजों का दवाईयों के प्रति संवेदनशीलता का परीक्षण व समान्य जनसंख्या के 30 प्रतिशत का बलगम जांच कराया जाना प्रमुख था। सर्वाधिक ग्राम पंचायत अम्बिकापुर विकास खण्ड के थे जिसके 101 में 71 ग्राम पंचायत टी.बी. मुक्त घोषित हुये अन्य विकास खण्ड लुण्ड्रा 77 में से 50 ग्राम पंचायत बतौली 42 में से 25 ग्राम पंचायत सीतापुर 42 में से 20 ग्राम पंचायत मैनपाट 44 में से 22 लखनपुर 74 में से 36 ग्राम पंचायत उदयपुर 59 में से 30 ग्राम पंचायत को क्षय मुक्त घोषित किया गया। क्षय मुक्त ग्राम पंचायत को महात्मागांधी की कास्य के प्रतिमा के साथ सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। क्षय रोग के प्रति जनमानस में जनजागरूकता फैलाने के उददेश्य से संगोष्ठी एवं नर्सीग छात्र-छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया संगोष्ठी में सभी के द्वारा क्षय रोग के मरीज के साथ भेदभाव को मिटाने, क्षय रोगियों के मदद करने व सरगुजा को क्षय मुक्त बनाने हेतु शपथ लिया गया।
वर्तमान में टी.बी. के 1742 मरीजों की पहचान
वर्तमान में टी.बी. के 1742 मरीजों की पहचान कर इलाज किया जा रहा है। प्रति 1 लाख की जनसंख्या में बलगम जांच की संख्या 3 हजार है। खांसी के संदेहास्पद सभी मरीजों का मोलेकुलर पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है जिससे क्षय रोग के कीटाणु आदि शरीर में है तो उसमें सुक्ष्मतम मात्रा की पहचान संभव है।
सी.वाय.टी.बी.जांच की शुरूवात कर अधिकारियों ने खुद कराया टेस्ट

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम के द्वारा विश्व क्षय दिवस पर सी.वाय.टी.बी.जांच की शुरूवात की गई जिसके द्वारा शरीर में टी.बी.के कीटाणु होने पर परन्तु लक्षण न होने पर टी.बी.की पुष्टि की जाती है ये टीका स्वास्थ्य विभाग के सभी सदस्यों को लगाने का आग्रह किया। इस अभियान के द्वारा लक्षण विहीन टी.बी. के मरीजों को पहचानने में मदद मिलेगी। सी.वाय टी.बी. उच्च जोखिम समुह व टी.बी. के संपर्क रहने वाले परिवार जन को निःशुल्क लगाया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर अमृतलाल धुव्र, अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.एस.माकों, सिविल सर्जन डॉ. जे. के. रेलवानी, संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधिक्षक डॉ. रमेश आर्या, जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता,जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. पुष्पेन्द्र राम, जिला कार्यक्रम समन्वयक बनवासी यादव, अभिषेक सिंह, श्रवण खुटे, संजय श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, संजय ताण्डी, सिन्नीचंद मंहत, विकास जयसवाल व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।