आदिवासी संस्कृति की छवि को प्रदर्शित करता मंच हो रहा तैयार, योजनाओं पर आधारित होंगे विभागीय स्टॉल, आदिवासी लोक कला की बिखरेगी छटा,अनुसूचित जनजाति समुदाय के विशिष्ट प्रतिभाओं का होगा सम्मान*
अम्बिकापुर।09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के विकासखण्ड सीतापुर के स्टेडियम में भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आदिवासी संस्कृति की छवि को प्रदर्शित करता मंच तैयार किया जा रहा है। मंत्रालय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नामांकित नामों के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरगुजा में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस भव्य कार्यक्रम में 27 हज़ार से भी ज्यादा हितग्राहियों को अलग अलग सौगातें मिलेंगी। इस दौरान आदिवासी संस्कृति की छवि और योजनाओं पर आधारित विशेष थीम से सुसज्जित विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे तथा आदिवासी परम्परा और रीति के अनुसार अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
इस दौरान राजस्व विभाग के 22268 हितग्राहियों को जाति, निवास, आय, बी-1, खसरा एवं ऋण पुस्तिका का वितरण, कृषि विभाग के 170 हितग्राहियों को स्पेयर पम्प, रागी मिनी किट, किसान समृद्धि योजना से चेक, शाकम्भरी योजना से पम्प, सौर सुजला योजना से पंजीयन श्रम विभाग के 1280 हितग्राहियों को चेक, पशु विभाग के 680 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट वितरण, नर बकरा योजना व मादा वत्स योजना का लाभ, शिक्षा विभाग द्वारा 300 हितग्राहियों को सायकल, समाज कल्याण विभाग के 129 हितग्राहियों को छड़ी एवं मोटराइज्ड साईकल, उद्यान विभाग के 267 हितग्राहियों को सब्जी मिनि किट, पॉवर स्पेयर, पैक हाउस अनुदान पत्रक व केसीसी, स्वास्थ्य विभाग के 100 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग के 1002 हितग्राहियों को सुपोषण किट, खाद्य विभाग के 100 हितग्राहियों को राशनकार्ड, मतस्य विभाग के 100 हितग्राहियों को जाल एवं आईस बॉक्स, क्रेडा विभाग के 5 हितग्राहियों को सौर सुजला योजना से पंप कट डाउन का वितरण एवं वन विभाग के 106 हितग्राहियों, जिला कौशल विकास 200 हितग्राहियों को जॉब, आदिवासी विकास विभाग के 696 हितग्राहियों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र, गोधन विभाग के 100 हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र, जिला पंचायत विभाग के 03 हितग्राहियों और जिला अंत्यावसायी के 03 हितग्राहियों को चेक वितरण किया जाएगा।
अनुसूचित जनजाति समुदाय के विशिष्ट प्रतिभाओं का होगा सम्मान-
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति समुदाय के ऐसे विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। जिनमें विभिन्न कलाओं के ख्याति प्राप्त कलाकरों, स्टेट तथा नेशनल स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले, नीट क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
*विभिन्न विभागों के लगाए जाएंगे स्टॉल, हितग्राहीमूलक योजनाओं की दी जाएगी जानकारी-*
में विभिन्न विभागों के 13 विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मिलेट्स कैफे, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई विभाग, नगर निगम के स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। योजनाओं से सम्बंधित 27 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक आवश्यक सामग्रियां तथा दस्तावेज वितरित किए जाएंगे।
लोकार्पण तथा शिलान्यास
कार्यक्रम में 143.48 करोड़ रुपए के लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण किया जाना है। जिनमें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 4.70 करोड़ रुपए की लागत के 07 कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के 3.30 करोड़ रुपए की लागत के 35 कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण सम्भाग अम्बिकापुर के 111.29 करोड़ रुपए की लागत के 18 कार्यों में मुख्य रूप से जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम तोलगा के करोंदी झापरपारा पी.एम.जी.एस.वाई. सड़क से डीग्गीपारा होते हुए नवापारा खुर्द तक मार्ग निर्माण पुल पुलियों सहित लं. 5.00 कि.मी जिसकी लागत 6.97 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम मरैया तथा सितकालो के मरैया से बटपरगा-सितकालो होते हुए मतरिंगा पी. एम.जी.एस. चाई. सड़क तक मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित ल. 4.70 कि.मी.लागत 09 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम कुंवरपुर लटोरी बाजार पारा कंचनपुर में कुंवरपुर से नहर रोड लटोरी बाजार पहुंच मार्ग लं. 5.75 कि.मी. पुल पुलिया सहित लागत 8.08 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत मैनपाट के बिसरपानी से उल्टापानी होते हुए सुपलगा मार्ग निर्माण 5.70 कि.मी. पुल पुलिया सहित लागत 12.69 करोड़ रुपए, नगर निगम अम्बिकापुर के दरिमा मैनपाट मार्ग (कि.मी. 3 से एवं 13 से 14) कुल ल. 7.00 कि.मी. का उन्नयन एवं नवीनीकरण लागत 8.06 करोड़ रुपए, नगर पंचायत सीतापुर मैनपाट के चलता से हर्रामार तक सड़क निर्माण लं. 20. 00 कि.मी. (वास्तविक लं. 8.00 कि.मी.) पुल पुलिया सहित लागत 12.10 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत सीतापुर के लालमाटी पथरई से सरमना पहुंच मार्ग में नाण्ड नदी पर पुल निर्माण कार्य लागत 8.9176 करोड़ रुपए तथा अन्य कार्य शामिल है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17.60 करोड़ रुपए की लागत के 64 कार्य, शिक्षा विभाग के 4.06 करोड़ रुपए की लागत के 03 कार्य में विकासखण्ड लुण्ड्रा के स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय गणवीरा में भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सामग्री व्यवस्था लागत 1.38 करोड़ रुपए, विकासखण्ड सीतापुर के स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय भुसु में भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सामग्री व्यवस्था लागत 1.38 करोड़ रुपए, विकासखण्ड उदयपुर के स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय गणवीरा में भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सामग्री व्यवस्था लागत 1.30 करोड़ रुपए के कार्य शामिल है। योजना मण्डल के 0.11 करोड़ रुपए की लागत के 04 कार्य, राजस्व विभाग के 0.60 करोड़ रुपए की लागत के 04 कार्य, आलू अनुसंधान केंद्र मैनपाट के 1.83 करोड़ रुपए की लागत के नवनिर्मित कार्यालय भवन आलू एवं समशीतोष्ण फल अनुसंधान केन्द्र, मैनपाट के नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
*शिलान्यास-*
कार्यक्रम में 190.75 करोड़ रुपए के लागत के 133 कार्यों का शिलान्यास किया जाना है। जिनमें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 0.960 करोड़ रुपए की लागत के 03 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 92.59 करोड़ रुपए के 35 कार्य में सोलर पंप आधारित नलजल योजना के अंतर्गत उदयपुर एवं लखनपुर के 23 नलजल योजना लागत 8.240 करोड़ रुपए, सोलर पंप आधारित नलजल योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर लखनपुर एवं लुण्ड्रा के 19 नलजल योजना लागत 8.390 करोड़ रुपए, सोलर पंप आधारित नलजल योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर बतौली मैनपाट के 51 नलजल योजना लागत 26.360 करोड़ रुपए के कार्य तथा अन्य कार्य शामिल है।
आदिम जाति कल्याण विभाग के 21.00 करोड़ रुपए की लागत के 16 कार्य में अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास अम्बिकापुर के 2.886 करोड़ रुपए तथा अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रवास अम्बिकापुर के 2.886 करोड़ रुपए सहित अन्य कार्य शामिल है। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण सम्भाग अम्बिकापुर के 68.71 करोड़ रुपए की लागत के 16 कार्य में सीतापुर के हर्रामार में माण्ड नदी का पुल पुलिया निर्माण कार्य लागत 11.307 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के राता से डकई मार्ग का निर्माण लं. 4.00 कि.मी. लागत 5.950 करोड़ रुपए, अम्बिकापुर के पंचायत खाला के कदम चौक से कोरवा बस्ती तक सड़क निर्माण लं. 4.40 कि.मी के लागत 5.280 करोड़ रुपए, अम्बिकापुर के बिहीबाड़ी मिशन से गेल्हाचुवां 3.80 कि.मी. के 6.070 करोड़ रुपए, लुण्ड्रा के रा.रा. 43 रघुनाथपुर मुख्य मार्ग से बुलगा पहुंच मार्ग तक पक्की सड़क निर्माण लं. 5.00 कि.मी लागत 7.510 करोड़ रुपए, लुण्ड्रा के सत्तीघाट से करदोनी पहुंच मार्ग हेत पक्की सड़क निर्माण लं. 7.00 कि.मी. में निर्माण कार्य लागत 11.11 करोड़ रुपए, सीतापुर के ग्राम करदना – कदनई- समनिया तक सड़क निर्माण कार्य लं. 3.00 कि.मी. (पार्ट-2) निर्माण कार्य लागत 7.150 करोड़ रुपए सहित अन्य कार्य शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4.58 करोड़ रुपए की लागत के 61 कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन सम्भाग क्रमांक 01 के 2.910 करोड़ रुपए की लागत के 02 कार्य में बांकीपुर जलाशल के हर कार्य का सुदृढ़ीकरण एवं स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य 1.930 करोड़ रूपए कि लागत तथा अन्य कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।