27 July 2024
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सीतापुर में आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भारी भीड़…एन एच हुआ जाम,,,, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग अध्यक्ष..भी फंसे,,, बाइक से पहुंचना पड़ा कार्यक्रम में.. कई वीआईपी दिखे पैदल जाते
आयोजन राज्य समस्या

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सीतापुर में आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भारी भीड़…एन एच हुआ जाम,,,, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग अध्यक्ष..भी फंसे,,, बाइक से पहुंचना पड़ा कार्यक्रम में.. कई वीआईपी दिखे पैदल जाते

अंबिकापुर। सरगुजा के सीतापुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर लोगों की उमड़ी भीड़ में के दौरान नेशनल हाईवे मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। घंटो तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में वीआईपी वीवीआईपी सहित आम नागरिक फंसे रहे। जाम के हालत को देखकर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा को मोटरसाइकिल से कार्यक्रम स्थल पहुंचना पड़ा। वहीं कई वीआईपी पैदल ही कार्यक्रम स्थल सीतापुर स्टेडियम के लिए रवाना हुए।

सीतापुर में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस पर आज सीतापुर में करोड़ों की सौगात देंगे।
143.48 करोड़ रुपए के लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण तथा 190.75 करोड़ रुपए के 133 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।कार्यक्रम में 143.48 करोड़ रुपए के लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण किया जाना है। जिनमें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 4.70 करोड़ रुपए की लागत के 07 कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के 3.30 करोड़ रुपए की लागत के 35 कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण सम्भाग अम्बिकापुर के 111.29 करोड़ रुपए की लागत के 18 कार्यों में मुख्य रूप से जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम तोलगा के करोंदी झापरपारा पी.एम.जी.एस.वाई. सड़क से डीग्गीपारा होते हुए नवापारा खुर्द तक मार्ग निर्माण पुल पुलियों सहित लं. 5.00 कि.मी जिसकी लागत 6.97 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम मरैया तथा सितकालो के मरैया से बटपरगा-सितकालो होते हुए मतरिंगा पी. एम.जी.एस. चाई. सड़क तक मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित ल. 4.70 कि.मी.लागत 09 करोड़ रुपए,  जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम कुंवरपुर लटोरी बाजार पारा कंचनपुर में कुंवरपुर से नहर रोड लटोरी बाजार पहुंच मार्ग  लं. 5.75 कि.मी. पुल पुलिया सहित लागत 8.08 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत मैनपाट के बिसरपानी से उल्टापानी  होते हुए सुपलगा मार्ग निर्माण 5.70 कि.मी. पुल पुलिया सहित लागत 12.69 करोड़ रुपए, नगर निगम अम्बिकापुर के दरिमा मैनपाट मार्ग (कि.मी. 3 से एवं 13 से 14) कुल ल. 7.00 कि.मी. का उन्नयन एवं नवीनीकरण लागत 8.06 करोड़ रुपए, नगर पंचायत सीतापुर मैनपाट के चलता से हर्रामार तक सड़क निर्माण लं. 20. 00 कि.मी. (वास्तविक लं. 8.00 कि.मी.) पुल पुलिया सहित लागत 12.10 करोड़ रुपए, जनपद पंचायत सीतापुर के लालमाटी पथरई से सरमना पहुंच मार्ग में नाण्ड नदी पर पुल निर्माण कार्य लागत 8.9176 करोड़ रुपए तथा अन्य कार्य शामिल है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17.60 करोड़ रुपए की लागत के 64 कार्य, शिक्षा विभाग के 4.06 करोड़ रुपए की लागत के 03 कार्य में विकासखण्ड लुण्ड्रा के स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय गणवीरा में भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सामग्री व्यवस्था लागत 1.38 करोड़ रुपए, विकासखण्ड सीतापुर के स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय भुसु में भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सामग्री व्यवस्था लागत 1.38 करोड़ रुपए, विकासखण्ड उदयपुर  के स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय गणवीरा में भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सामग्री व्यवस्था लागत 1.30 करोड़ रुपए के कार्य शामिल है। योजना मण्डल के 0.11 करोड़ रुपए की लागत के 04 कार्य, राजस्व विभाग के 0.60 करोड़ रुपए की लागत के 04 कार्य, आलू अनुसंधान केंद्र मैनपाट के 1.83 करोड़ रुपए की लागत के नवनिर्मित कार्यालय भवन आलू एवं समशीतोष्ण फल अनुसंधान केन्द्र, मैनपाट के नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *