13 February 2025
विभिन्न संकायों के सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम किया गया जारी पर सर्वर की दिक्कतों से छात्र त्रस्त… पीजी कॉलेज की खराब व्यवस्था से नाराज आजाद सेवा संघ ने जल्दी समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
Uncategorized

विभिन्न संकायों के सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम किया गया जारी पर सर्वर की दिक्कतों से छात्र त्रस्त… पीजी कॉलेज की खराब व्यवस्था से नाराज आजाद सेवा संघ ने जल्दी समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

विभिन्न संकायों के सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम किया गया जारी पर सर्वर की दिक्कतों से छात्र त्रस्त…
पीजी कॉलेज की खराब व्यवस्था से नाराज आजाद सेवा संघ ने जल्दी समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

अम्बिकापुर।सरगुजा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी स्वशासी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा फरवरी में आयोजित हुए सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जा रहा है। इसी बीच बीकॉम, बीएससी समेत विभिन्न संकायों के परीक्षा परिणाम ऑनलाइन माध्यम से जारी किए गए, वही छात्रों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से परिणाम देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र अपनी पूर्ण जानकारियां वेबसाइट पर दर्ज कर रहे हैं, परंतु सर्वर की दिक्कतों के कारण परिणाम स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। यह किसी विशेष कक्षा के छात्रों के साथ नहीं बल्कि सभी छात्रों के साथ यही दिक्कत है। वहीं दूसरी ओर राजीव गांधी पीजी कॉलेज के स्नातक छठवें सेमेस्टर के छात्रों कि जल्द परीक्षा आयोजित करवाने एवं परिणाम घोषित करने की मांग की जा रही है। बता दे कि राजीव गांधी पीजी कॉलेज द्वारा जुलाई माह में परीक्षा आयोजित होनी है, जिसमें बीएससी जैसे संकायों के भी भी कई छात्र हैं जिनका प्रैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित होता है जो की मुख्य परीक्षा से पहले होता है। उसको लेकर छात्रों ने यह मांग की है कि जल्द से जल्द परीक्षा फॉर्म भरवाना शुरू किया जाए, जिससे की प्रैक्टिकल परीक्षा के पश्चात मुख्य परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दे सके। छात्रों की इन समस्त समस्याओं को लेकर गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के साथ अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य से सर्वप्रथम महाविद्यालय की वेबसाइट पर आ रही सर्वर
की दिक्कतों को जल्द से जल्द समाप्त करने एवं परीक्षा परिणाम सही रूप से छात्र देख पाए ऐसी सुविधा करने की मांग की गई। वहीं दूसरी तरफ जुलाई माह की परीक्षा जल्द करवाने के लिए जल्द परीक्षा फार्म जारी करने की मांग की गई जिससे छात्रों को ग्रेजुएशन के पश्चात आगे की पढ़ाई के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *