21 April 2025
वर्षों से सूखे नल की टोटियों का कंठ हुआ गीला… ट्रांसपोर्ट नगर नव निर्मित पानी टंकी से पेयजल सप्लाई चालू
सौगात पहल राज्य

वर्षों से सूखे नल की टोटियों का कंठ हुआ गीला… ट्रांसपोर्ट नगर नव निर्मित पानी टंकी से पेयजल सप्लाई चालू

Sarguja express …..

अम्बिकापुर। नगर निगम क्षेत्र में रहते हुए भी वार्ड क्रमांक 46 के परसापाली सहित आसपास के क्षेत्र में वर्षों से बनी पानी की किल्लत अब एक लंबे अंतराल के बाद दूर हो सकी है। एक लंबे इंतजार के बाद उक्त क्षेत्र में लगाई गई नल की टोटियों का सूखा कंठ गीला हो सका है। वर्षों से पेयजल के संकट से जूझ रहे इस क्षेत्र के रहवासियों की समस्याओं को लेकर
महापौर श्रीमती मंजूषा भगत एवं एमआईसी. सदस्य जल कार्य विभाग जितेन्द्र सोनी के द्वारा वार्ड क्रमांक 46 ट्रांसपोर्टनगर में निकाय द्वारा नव निर्मित 1000 किलो लीटर क्षमता के पानी टंकी के निर्माण कार्य एवं संबंधित क्षेत्र में पाईप लाईन विस्तार के संबंध में समिक्षा बैठक ली गई। जिसके पश्चात् महापौर के द्वारा बुधवार को नव निर्मित पानी टंकी से पेयजल सप्लाई चालू किया गया। जिससे वार्ड क्र. 46 के पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्र परसापाली, बहेरापारा, तेन्दुपारा, मठपारा, बंजारी, हुण्ड्रालता एवं अन्य क्षेत्र जो वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे उन वार्ड वासियों को पेयजल की आपूर्ति की गई एवं भविष्य में वार्डवासियों को पेयजल की समस्या नहीं होने का आश्वासन दिया गया। बैठक में वार्ड के पार्षद सालेम केरकेट्टा, श्रीमती प्रियंका चौबे, जल प्रदाय के प्रभारी अधिकारी प्रशांत खुल्लर एवं जल प्रदाय शाखा के कर्मचारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *