अम्बिकापुर।शहर में अजीबोगरीब मामला तब हो गया जब अचानक नेता जी का रोड शो थाना चौक से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग से महामाया चौक से होते हुए सदर रोड तरफ निकली। सोमवार को दिन में 11:00 बजे नेता जी बने शुभम जीप में सवार होकर निकले थे साथ मे बॉडी गॉर्ड भी थे।जीप के आगे सैकड़ों लोगों का हुजूम और साथ मे शुभम भईया जिंदाबाद के नारे लग रहे थे।लोगो को समझ ही नही आया आखिर क्या मामला है।लोगों ने अनुमान लगा लिया की युवा समाजसेवी शुभम अग्रवाल को अम्बिकापुर क्षेत्र से टिकट मिल गयी।सामाजिक व व्यापारी नेता होने के कारण शहर में शुभम अग्रवाल की काफी ख्याति है।जिससे सभी अनुमान लगा कर स्वागत करने लग गए।देखते ही देखते रास्ते भर लोगो ने नेता जी का माला पहना कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व शुभम अग्रवाल के समर्थन में खूब नारे लगाए।लोगो का अनुमान इस लिए भी तेज हो गया कि क्यों कि कल ही आचार सहिंता लागू की गई व भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी की।
असल में यह एक बहरूपिया प्रतियोगिता थी जिसमे सामाजिक प्रतियोगिता अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने नेता जी का रोल किया।नेता जी की किरदारि ऐसी थी कि समाज के लोग ही नही समझ पाए कि यह प्रतियोगिता है।