27 July 2024
लग्जरी वाहन में की जा रही थी गांजा की तस्करी…16 लाख 40 हजार कीमत का लगभग 85 किलोग्राम गांजा बरामद…..धरपकड़ के दौरान घटना के आरोपी मौका पाकर हुए फरार, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही सरगुजा पुलिस
कार्रवाई क्राइम राज्य

लग्जरी वाहन में की जा रही थी गांजा की तस्करी…16 लाख 40 हजार कीमत का लगभग 85 किलोग्राम गांजा बरामद…..धरपकड़ के दौरान घटना के आरोपी मौका पाकर हुए फरार, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही सरगुजा पुलिस

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस के द्वारा लगातार नशे के क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने लग्जरी वाहन में की जा रही गांजा की तस्करी को पकड़ा है। घटना के दौरान पुलिस को देख मौका पाकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस का आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में सरगुजा पुलिस द्वारा प्रतिदिन नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है।अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने स्वयं पुलिस टीम को लीड किया।

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त पर प्रभावी नियंत्रण कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला नेतृत्व में व नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के मार्गर्शन में थाना कोतवाली पुलिस टीम को 7 सितंबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की एक लक्जरी वाहन में 2 संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर शहर में खपाने हेतु ला रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दरिमा रोड में पुलिस टीम तैनात किया गया था। आस पास पुलिस टीम के होने की शंका पर दोनों संदिग्ध पहले ही कार छोड़कर मौके से झाड़ियों का सहारा लेकर फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया, लेकिन आरोपीगण मौके से फरार होने में सफल रहे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की कार की तलाशी ली गई । कुल 85 किलो 510 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है ।
प्रकरण में सरगुजा पुलिस द्वारा आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं।
सम्पूर्ण मामले में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, विजय रवि, सियाराम मरावी, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, इदरीश खान, मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, विमल सिंह, रुपेश महंत, राजेश किंडो, प्रदीप सिंह, उम्मीद राम भगत, संजय कुजूर शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *